हरियाणा में आज 5 जिलों में बारिश का अलर्ट, इन 17 जिलों में साफ रहेगा मौसम

Haryana Weather: हरियाणा में कई जिलों में बारिश को लेकर अभी भी अलर्ट है. आज मौसम विभाग ने प्रदेश के 5 जिलों में बारिश के चेतावनी जारी की है.

UP Monsoon News, UP Monsoon, UP Monsoon Update, UP Weather update, UP Weather, IMD UPDATE, UP IMD update, UP Weather, Lucknow weather, Noida weather, NCR Weather, Kanpur Weather, मॉनसून, मानसून, यूपी वेदर, बारिश, यूपी का मौसम
Haryana Weather

न्यूज तक डेस्क

• 11:36 AM • 11 Sep 2025

follow google news

Haryana Weather: हरियाणा में कई जिलों में बारिश को लेकर अभी भी अलर्ट है. आज मौसम विभाग ने प्रदेश के 5 जिलों में बारिश के चेतावनी जारी की है. IMD, चंडीगढ़ के अनुसार, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र और करनाल में बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं, प्रदेश के 17 अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा.

Read more!

इन जिलों में रहेगा साफ मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, कैथल, भिवानी, चरखी दादरी, रोहतक, पानीपत, सोनीपत, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात और पलवल में 14 सितंबर तक मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान कोई बड़ी बारिश की संभावना नहीं है.

किसानों को भारी नुकसान

इस मानसून सीजन में हरियाणा में सामान्य से 45% अधिक बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 10 सितंबर तक प्रदेश में औसतन 388.4 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन 564.4 मिमी बारिश हो चुकी है. यमुनानगर में सबसे अधिक 1080.4 मिमी और महेंद्रगढ़ में 818.0 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं, सिरसा (346.6 मिमी) और भिवानी (369.4 मिमी) में सबसे कम बारिश हुई.

इस सीजन की भारी बारिश से प्रदेश के 5,754 गांवों में बाढ़ और जलभराव से नुकसान हुआ है. जिससे करीब 3 लाख किसान प्रभावित हुए हैं और 18 लाख 66 हजार एकड़ फसल बर्बाद हुई है. 

सरकार ने शुरू किया मुआवजा पोर्टल

सैनी सरकार ने प्रभावित किसानों की मदद के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल शुरू किया है. इस पोर्टल के जरिए किसान बारिश और जलभराव से हुए नुकसान का दावा कर सकते हैं. सरकार ने प्रभावित किसानों को जल्द राहत देने का आश्वासन दिया है.

2021 के बाद सबसे अधिक बारिश

हिसार स्थित हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के प्रमुख डॉ. मदन खीचड़ के मुताबिक, 2021 के बाद इस मानसून सीजन में सबसे अधिक बारिश हुई है. उन्होंने बताया, "जुलाई-अगस्त में भारी बारिश के साथ सितंबर में भी तेज बारिश देखने को मिली. हालांकि, अब मानसून कमजोर पड़ रहा है. अगले चार दिनों तक कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी को छोड़कर तेज बारिश की संभावना नहीं है."

    follow google news