हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में नेशनल हाईवे पर बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में कार सवार तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में राजस्थान जाट महासभा के प्रदेश महासचिव भी शामिल हैं. हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा नेशनल हाईवे नंबर 152-डी पर गांव बुचावास के पास हुआ. कार सवार तीनों युवक राजस्थान के रहने वाले थे और देर रात हरियाणा से राजस्थान लौट रहे थे. तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया.
राजस्थान के रहने वाले हैं मृतक
पुलिस के अनुसार, मृतकों में एक की पहचान राजस्थान जाट महासभा के प्रदेश महासचिव खेम सिंह चौधरी के रूप में हुई है, जो डीग जिले के निवासी थे. उनके साथ कार में मौजूद दो अन्य युवक भी हादसे का शिकार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.
परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है. जानकारी मिलते ही मृतकों के परिवार महेंद्रगढ़ पहुंच गए. परिजनों ने बताया कि तीनों युवक बुधवार को संत रामपाल के आश्रम गए थे. देर रात आश्रम से लौटते समय यह हादसा हुआ.
पुलिस ने दी ये जानकारी
महेंद्रगढ़ पुलिस का कहना है कि टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी चालक को पकड़ लिया जाएगा.
ADVERTISEMENT

