रोहतक में तलाकशुदा महिला का दिनदहाड़े मर्डर, सगे भाई ने ही ब्यूटी पार्लर चलाने वाली बहन का रेता गला, पुलिस ने क्या बताया?

रोहतक में दिनदहाड़े एक ब्यूटी पार्लर में महिला की उसके सगे भाई ने गला रेतकर हत्या कर दी. आपसी विवाद के बाद हुई इस वारदात में एक सहयोगी युवती भी घायल हुई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

Rohtak
Rohtak

सुरेंद्र सिंह

follow google news

हरियाणा के रोहतक में एक ब्यूटी पार्लर संचालिका की उसके ही सगे भाई ने गला रेतकर हत्या कर दी. घटना के वक्त महिला अपने पार्लर में काम कर रही थी. अचानक हुए इस हमले से इलाके में सनसनी फैल गई.

Read more!

जानकारी के मुताबिक, दोनों भाई-बहन के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी. बहस इतनी बढ़ गई कि आरोपी ने गुस्से में आकर तेजधार हथियार से बहन पर हमला कर दिया. उसने महिला का गला काट दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

साथ काम करने वाली युवती को भी लगी चोट

वारदात के समय पार्लर में काम करने वाली एक अन्य युवती बीच-बचाव के लिए आगे आई लेकिन आरोपी ने उस पर भी हमला कर दिया. इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गई. आसपास के लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

माता दरवाजा चौक के पास हुई वारदात

यह पूरी घटना रोहतक के माता दरवाजा चौक के पास स्थित एक ब्यूटी पार्लर में हुई है. मृतक महिला की पहचान कबीर कॉलोनी निवासी माया के रूप में हुई है. उसकी उम्र करीब 30 से 32 साल बताई जा रही है. माया इसी पार्लर के जरिए अपनी रोजी-रोटी चला रही थी.

तलाक के बाद खुद चला रही थी पार्लर

पुलिस जांच में सामने आया है कि माया की शादी हो चुकी थी, लेकिन बाद में उसका तलाक हो गया था. इसके बाद वह ब्यूटी पार्लर चलाकर अपना जीवन जी रही थी. भाई से उसका विवाद किस कारण हुआ, यह फिलहाल साफ नहीं हो पाया है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी भाई को हिरासत में ले लिया है. फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. घटनास्थल से अहम सबूत जुटाए गए हैं. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पीजीआई भेज दिया गया है.

पुलिस ने दी घटना की जानकारी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब 10:30 बजे हत्या की सूचना मिली थी. शुरुआती जांच में सामने आया है कि महिला की हत्या उसके सगे भाई ने ही की है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है और हत्या में इस्तेमाल हथियार की तलाश जारी है. फिलहाल पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर भाई ने इतना खौफनाक कदम क्यों उठाया. पूछताछ और सबूतों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

    follow google news