चंडीगढ़ पुलिस ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले में जांच तेज कर दी है. पुलिस ने अब हरियाणा सरकार को एक औपचारिक पत्र भेजा है, जिसमें उन अधिकारियों की पूरी जानकारी मांगी गई है जिनका नाम पूरन कुमार की सुसाइड नोट और एफआईआर में सामने आया है.
ADVERTISEMENT
कौन-कौन अफसर जांच के घेरे में?
पुलिस ने सरकार से इन अधिकारियों की मौजूदा पोस्टिंग, रैंक और सेवा की स्थिति जैसे ब्योरे मांगे हैं. बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ अफसर अब रिटायर हो चुके हैं, जबकि कुछ अभी भी ड्यूटी पर हैं या फिर प्रतिनियुक्ति (डेपुटेशन) पर तैनात हैं. पुलिस का कहना है कि सभी से पूछताछ जरूरी है ताकि मामले की सच्चाई सामने आ सके.
बयान दर्ज करने की तैयारी
सूत्रों के अनुसार चंडीगढ़ पुलिस इन सभी अफसरों का रिकॉर्ड इकट्ठा कर रही है ताकि जल्द ही इनके बयान लिए जा सकें. सिर्फ वो लोग ही नहीं जिन पर सीधे आरोप हैं, बल्कि वे नेता और अधिकारी भी जांच के दायरे में आएंगे जिनका नाम किसी भी तरह से घटनाक्रम में जुड़ा है.
मंत्री अनिल विज और अन्य बड़े नामों से भी पूछताछ तय
इस मामले में हरियाणा सरकार के वरिष्ठ मंत्री अनिल विज और सीएम के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर का नाम भी सामने आया है. पुलिस इनसे उन घटनाओं की जानकारी लेना चाहती है जो आत्महत्या से पहले हुई थीं. टाइमलाइन और परिस्थितियों की पूरी जानकारी जुटाना पुलिस की प्राथमिकता है.
रोहतक में जुटाए जा रहे सबूत
इस बीच, एक विशेष जांच टीम रोहतक में मौजूद है, जो वाई पूरन कुमार के सरकारी आवास से जरूरी दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डेटा की जांच कर रही है. पुलिस को कुछ अहम दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड मिले हैं, जिन्हें अब फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.
लैपटॉप और कॉल रिकॉर्ड से मिल सकते हैं बड़े सुराग
जांच अधिकारियों का मानना है कि लैपटॉप से मिली जानकारी, ईमेल्स और कॉल रिकॉर्ड इस केस में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. हालांकि परिवार की ओर से पोस्टमार्टम और लैपटॉप सौंपने में हुई देरी के कारण जांच थोड़ी धीमी पड़ी है. फिर भी पुलिस का कहना है कि वह कानूनी और तकनीकी सबूतों के आधार पर हर जरूरी कदम उठाएगी.
वाई पूरन कुमार की आत्महत्या से जुड़े इस संवेदनशील मामले में चंडीगढ़ पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. अफसरों और नेताओं से पूछताछ की तैयारी, डिजिटल सबूतों की जांच और फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद इस मामले की तस्वीर और भी साफ हो सकती है.
ये भी पढ़ें: IPS पूरन कुमार की मौत का सच छिपा है लैपटॉप में, 6 दिन बाद भी पोस्टमार्टम ना होना बना जांच में रोड़ा
ADVERTISEMENT