Haryana News: सिरसा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां कमलजीत नाम के एक युवक को उसकी पत्नी मोनिका ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया. कमलजीत की पहले से दो शादियां हो चुकी हैं, और अब वह तीसरी शादी करना चाहता है. इस वजह से उसने अपनी दूसरी पत्नी मोनिका को छोड़ने की बात कही, लेकिन मोनिका तलाक देने को तैयार नहीं है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
मोनिका की शादी नवंबर 2022 में कमलजीत से हुई थी. शादी के बाद उसे पता चला कि कमलजीत की पहली शादी पहले ही हो चुकी है. इसके बावजूद मोनिका ने कोई आपत्ति नहीं की और दोनों का एक साल का बेटा भी है. लेकिन 11 महीने पहले कमलजीत की जिंदगी में एक और लड़की की एंट्री हुई, जिसके साथ वह अब शादी करना चाहता है. इसके लिए उसने मोनिका को तलाक देने की बात कही.
सात महीने से मायके में मोनिका
पिछले सात महीने से मोनिका अपने मायके में रह रही है, जबकि कमलजीत एक किराए के कमरे में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रह रहा था. गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे मोनिका अपने परिवार के साथ उस कमरे पर पहुंची. वहां उसने कमलजीत को टॉवेल लपेटे बेड पर सोते हुए देखा, और पास में उसकी गर्लफ्रेंड बैठी थी.
कमरे में हंगामा, कमलजीत ने की मारपीट
मोनिका को देखते ही कमलजीत भड़क गया और उसने मोनिका से झगड़ा शुरू कर दिया. बात इतनी बढ़ गई कि उसने मोनिका के साथ हाथापाई भी की. शोर सुनकर मोनिका के परिवार वाले कमरे में पहुंचे, जिसके बाद कमलजीत वहां से भागने की कोशिश करने लगा. हंगामे की खबर मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की.
मोनिका और परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
मोनिका और उसके परिजनों ने कमलजीत पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. मोनिका ने बताया कि कमलजीत उसे लगातार टॉर्चर करता था और मारपीट करता था. उसने कहा, "सात महीने से मैं मायके में हूं, और ये यहां उस लड़की के साथ रह रहा है. मुझे छोड़ने की बात कर रहा है, लेकिन मैं तलाक नहीं चाहती." मोनिका की बहन कुमकुम ने भी कमलजीत पर भड़ास निकाली और कहा कि उसे अपनी बहन के साथ ऐसा बर्ताव करने की सजा मिलनी चाहिए.
ADVERTISEMENT