हरियाणा रोडवेज बस के आगे अड़ाई फार्च्यूनर, हवा में लहराई पिस्तौल, ड्रामा के बाद गाड़ी पलटी, रईसजादा गिरफ्तार

सोनीपत में रोडवेज बस के आगे फार्च्यूनर अड़ाकर युवक ने हवा में पिस्तौल लहराई. दिल्ली के रहने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Sonipat road rage, Haryana roadways viral video, Fortuner gun threat case, Delhi man arrested, Fortuner accident Haryana, gun waving on highway
तस्वीर: हरियाणा तक.

News Tak Desk

30 Jun 2025 (अपडेटेड: 01 Jul 2025, 10:01 AM)

follow google news

सोनीपत में सोमवार सुबह हाईवे पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दिल्ली नंबर की एक फार्च्यूनर ने हरियाणा रोडवेज की बस के सामने स्टंट शुरू कर दिए. पहले तो फार्च्यूनर रोडवेज बस के आगे चलती रही, फिर अचानक ड्राइवर ने शीशा खोलकर पिस्तौल हवा में लहराई और बस को ओवरटेक न करने की धमकी दी. 

Read more!

बस में सवार 50 यात्री इस हरकत से दहशत में आ गए. महिलाएं चीखने और रोने लगीं. मामला लाठ जोली और मुहाना गांव के बीच का है. कार सवार की ये हरकतें यात्रियों ने मोबाइल में कैद कर लिया जो अब वायरल हो रहा है.  

बस रोकते ही फार्च्यूनर ने ओवटेक किया, बाल-बाल बचीं महिलाएं 

मुहाना गांव बस अड्डे पर जब यात्रियों को उतारा जा रहा था, तभी फार्च्यूनर ड्राइवर उसी साइड से गाड़ी लेकर निकल गया जिस ओर यात्री उतर रहे थे. एक महिला बाल-बाल बची, वहीं बस के साइड से गाड़ी टकरा गई. इधर सामने से आ रहे एक बाइक सवार की भी जान जैसे-तैसे बची. 

कुछ दूरी पर जाकर फार्च्यूनर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. गाड़ी के सड़क किनारे गिरने की सूचना मिलते ही रोडवेज ड्राइवर ने तुरंत 112 पर कॉल कर पुलिस को जानकारी दी.

VIP नंबर, दिल्ली पुलिस का स्टीकर और नशा- ड्राइवर गिरफ्तार 

पुलिस मौके पर पहुंची और फार्च्यूनर चला रहे मोहम्मद संजय खान को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी दिल्ली निवासी है और उसके पास मिली गाड़ी पर VIP नंबर और दिल्ली पुलिस का स्टिकर लगा था. थाने में जांच के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी नशे की हालत में था. 

सोनीपत पुलिस ने आरोपी पर BNS धारा 110 के तहत मुकदमा दर्ज किया है और वायरल वीडियो को आधार मानते हुए गैर इरादतन हत्या की कोशिश का मामला भी जोड़ा गया है. आरोपी से हथियार के सोर्स को लेकर पूछताछ जारी है. 

यहां देखें वीडियो 

यह भी पढ़ें:

रेप के केस में 1 लाख की रिश्वत मांग रही थी महिला SI, ACB ने बिछाया जाल तो ऐसे हुई रंगे हाथों गिरफ्तार
 

    follow google newsfollow whatsapp