सोनीपत में सोमवार सुबह हाईवे पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दिल्ली नंबर की एक फार्च्यूनर ने हरियाणा रोडवेज की बस के सामने स्टंट शुरू कर दिए. पहले तो फार्च्यूनर रोडवेज बस के आगे चलती रही, फिर अचानक ड्राइवर ने शीशा खोलकर पिस्तौल हवा में लहराई और बस को ओवरटेक न करने की धमकी दी.
ADVERTISEMENT
बस में सवार 50 यात्री इस हरकत से दहशत में आ गए. महिलाएं चीखने और रोने लगीं. मामला लाठ जोली और मुहाना गांव के बीच का है. कार सवार की ये हरकतें यात्रियों ने मोबाइल में कैद कर लिया जो अब वायरल हो रहा है.
बस रोकते ही फार्च्यूनर ने ओवटेक किया, बाल-बाल बचीं महिलाएं
मुहाना गांव बस अड्डे पर जब यात्रियों को उतारा जा रहा था, तभी फार्च्यूनर ड्राइवर उसी साइड से गाड़ी लेकर निकल गया जिस ओर यात्री उतर रहे थे. एक महिला बाल-बाल बची, वहीं बस के साइड से गाड़ी टकरा गई. इधर सामने से आ रहे एक बाइक सवार की भी जान जैसे-तैसे बची.
कुछ दूरी पर जाकर फार्च्यूनर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. गाड़ी के सड़क किनारे गिरने की सूचना मिलते ही रोडवेज ड्राइवर ने तुरंत 112 पर कॉल कर पुलिस को जानकारी दी.
VIP नंबर, दिल्ली पुलिस का स्टीकर और नशा- ड्राइवर गिरफ्तार
पुलिस मौके पर पहुंची और फार्च्यूनर चला रहे मोहम्मद संजय खान को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी दिल्ली निवासी है और उसके पास मिली गाड़ी पर VIP नंबर और दिल्ली पुलिस का स्टिकर लगा था. थाने में जांच के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी नशे की हालत में था.
सोनीपत पुलिस ने आरोपी पर BNS धारा 110 के तहत मुकदमा दर्ज किया है और वायरल वीडियो को आधार मानते हुए गैर इरादतन हत्या की कोशिश का मामला भी जोड़ा गया है. आरोपी से हथियार के सोर्स को लेकर पूछताछ जारी है.
यहां देखें वीडियो
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT