भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. बीती रात पाकिस्तान की तरफ से किए गए हर हमले को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया. इस बीच विदेश मंत्रालय के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शनिवार सुबह शनिवार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पाकिस्तान के द्वारा फैलाए जा रहे झूठ को भी बेनकाब कर दिया.
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान फैला रहा है झूठ
MEA ने बताया कि पाकिस्तान की सरकारी एजेंसिया लगातार झूठे दावे कर देश में स्थित विभिन्न सैन्य प्रतिष्ठानों नुकसान पहुंचने की बात फैला रही है, जबकि उनके ये दावे फर्जी हैं. इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिसरी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी के साथ मौजूद थे.
सिरसा और सूरतगढ़ AFS सुरक्षित
कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान हाईस्पीड मिसाइल से हमला कर रहा है. उन्होने आगे कहा, पाकिस्तान भारत के हॉस्पिटल और स्कूल को निशाना बना रहा है. लेकिन, सेना उसके हर हमले का मुहतोड़ जवाब दे रही है. इस बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पाकिस्तान के उस झूठ की भी पोल खोल दी, जिसमें उसने AFS सिरसा और AFS सूरतगढ़ को नुकसान पहुंचने की बात की थी. लेकिन, विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने इनके सुरक्षित होने के फोटो दिखाकर पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश कर दिया.
S-400 सिस्टम पर बताया सच
पाकिस्तान ने S-400 सिस्टम को नष्ट करने का भी दावा किया, जिसे भारत ने सिरे से नकार दिया.स विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि पाकिस्तान के कदम उकसावे और तनाव बढ़ाने वाले हैं, लेकिन भारत ने इनका जवाब पूरी जिम्मेदारी से दिया है. कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान ड्रोन, लंबी दूरी के हथियार और लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल कर पश्चिमी सीमाओं पर हमले कर रहा है. वहीं विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि पाकिस्तान की सेना अग्रिम मोर्चों पर सैनिक भेज रही है, जिससे साफ है कि वह तनाव और बढ़ाना चाहता है. भारतीय सेना पूरी तरह सतर्क है और हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
यहां देखिए फोटो:
S 400
ADVERTISEMENT