Kaithal Police Fact Check: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाली खबर तेजी से वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा था कि हरियाणा के कैथल में 9 साल की बच्ची ने एक बच्चे को जन्म दिया है. इस खबर के साथ एक वीडियो भी शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक महिला पुलिस अधिकारी का बयान और एक बच्ची नवजात शिशु के साथ दिखाई दे रही है. हालांकि, अब इस पूरे मामले की सच्चाई सामने आ चुकी है.
ADVERTISEMENT
कैथल पुलिस ने साफ किया है कि जिले में इस तरह की कोई भी घटना नहीं हुई है. पुलिस के अनुसार, वायरल हो रहा दावा पूरी तरह गलत और भ्रामक है. इस प्रकरण में एक महिला पुलिस अफसर का वीडियो वायरल कर दावा किया गया था.
पुराना वीडियो एडिट कर किया वायरल
जांच में सामने आया कि जिस महिला पुलिस अधिकारी का वीडियो वायरल किया जा रहा है, वह कैथल सिटी थाना प्रभारी गीता रानी का है. यह वीडियो करीब एक साल से ज्यादा पुराना है, जो उन्होंने महिला सुरक्षा से जुड़े एक सेमिनार में दिया था. उस भाषण को काट-छांट कर एक अलग वीडियो क्लिप के साथ जोड़ दिया गया, जिसमें एक बच्ची नवजात शिशु के साथ दिखाई दे रही है. इसी एडिटेड वीडियो को सच बताकर सोशल मीडिया पर फैलाया गया.
पुलिस का आधिकारिक बयान
कैथल पुलिस की ओर से डीएसपी ललित कुमार ने इस पर आधिकारिक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि जिले के सभी थानों से जानकारी जुटाई गई है और कहीं भी इस तरह का कोई मामला दर्ज नहीं है.
डीएसपी ललित कुमार के मुताबिक, यह खबर पूरी तरह फर्जी है और लोगों को ऐसे वीडियो पर भरोसा करने से पहले सच की जांच करनी चाहिए.
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे बिना पुष्टि किए किसी भी संवेदनशील खबर को आगे शेयर न करें. ऐसी अफवाहें समाज में डर और भ्रम फैलाने का काम करती हैं.
ADVERTISEMENT

