SPY Nouman Ilahi Arrested: जब भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया तब भारत में बैठा एक गद्दार इसकी सारी जानकारी पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों को दे रहा था. मामले के खुलासा तब हुआ जब दोनों देश भारत-पाकिस्तान के खिलाफ सीजफायर हुआ, तब भारत की इंटेलिजेंस ने मामले की जांच की. उसी दौरान एक ऐसा नंबर सामने आया जिससे पाकिस्तान को लगातार कॉल कर यहां की सारी जानकारी दी जा रही थी.
ADVERTISEMENT
हरियाणा के पानीपत में क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CIA) ने 24 साल के नौमान इलाही को पाकिस्तानी जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है. उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना का रहने वाला नौमान पिछले चार महीनों से पानीपत में अपनी बहन के घर रह रहा था. उस पर ISI एजेंट के लिए संवेदनशील जानकारी भेजने का आरोप है, जिसने सुरक्षा एजेंसियों को चौंका दिया है.
ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी पाकिस्तान भेजने का आरोप
सुरक्षा बलों के सूत्रों के अनुसार, नौमान ने हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान सेना की गतिविधियों की फोटो और वीडियो पाकिस्तान भेजे थे. जांच में पता चला कि नौमान पिछले दो साल से ISI एजेंट इकबाल के संपर्क में था, जो 1994 में कैराना से पाकिस्तान चला गया था. नौमान की बुआ, मौसी और कुछ अन्य रिश्तेदार भी पाकिस्तान में रहते हैं, जिसके चलते पुलिस उसकी ट्रैवल हिस्ट्री की जांच कर रही है.
मल्टीमीडिया फोन-लैपटॉप बरामद
नौमान ने सिर्फ 10वीं तक पढ़ाई की है और पानीपत में एक कंबल बनाने वाली फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था. पुलिस ने उसके पास से एक मल्टीमीडिया फोन और लैपटॉप बरामद किया है, जिनकी जांच शुरू हो गई है. पानीपत CIA-वन टीम इस मामले को गहराई से खंगाल रही है ताकि नौमान के नेटवर्क का पता लगाया जा सके.
ये भी पढ़ें: कश्मीर में आतंकियों पर ARMY का जबरदस्त एक्शन, त्राल के जंगलों में जैश के 3 आतंकी किए ढेर
परिवार का दावा: हमें कुछ नहीं पता
नौमान के जीजा मोहम्मद इरफान और मौसा ने कहा कि उन्हें नौमान के जासूसी कनेक्शन के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. उन्होंने कहा, “अगर उसने ऐसा किया है, तो उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए.” वहीं, पानीपत के SP शशांक पुनिया ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नौमान पाकिस्तानी लोगों को संवेदनशील जानकारी भेज रहा था, जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया.
यूपी से नौमान और इकबाल का कनेक्शन
दरअसल नौमान इलाही मूल रूप से यूपी के शामली जिले के कैराना का रहने वाला है लेकिन उसकी बहन की शादी पानीपत में हुई है. पिछले करीब चार महीनों से वो पानीपत के मनमोहन नगर में अपनी बहन के घर रह रहा था और वहीं से गार्ड की नौकरी कर रहा था. तो वहीं ISI एजेंट इकबाल काना का भी कैराना से संबंध है. इकबाल अपने पिता के साथ कभी केले की रेड़ी लगाता था. फिर उसने लोगों को पाकिस्तान भेजने के लिए पासपोर्ट और वीजा बनवाने का काम शुरू कर दिया. 1995 के बाद वो खुद पाकिस्तान चला गया और फिर उसके बाद भारत के खिलाफ साजिश रचने वाले गैंग से जुड़ गया.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अब नौमान के फोन और लैपटॉप से मिली जानकारी के आधार पर मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है. SP शशांक पुनिया ने कहा कि जांच में और भी अहम सुराग मिल सकते हैं. यह मामला न केवल पानीपत बल्कि पूरे देश के लिए गंभीर है, और सुरक्षा एजेंसियां इस पर कड़ी नजर रखे हुए हैं.
यह खबर भी पढ़ें: भारत-पाक सीजफायर पर आया विनय नरवाल के पिता का रिएक्शन, बोले- जो फैसला लिया है वो..., सामने आई ये बात
ADVERTISEMENT