VIDEO:  'फोन नहीं उठाती...', जलभराव के बाद लोगों का हाल जानने पहुंची MLA विनेश फोगाट, किसानों ने सुनाई खरी खरी! 

MLA Vinesh Phogat: जुलाना की कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने गांवों का दौरा कर जलभराव प्रभावित किसानों से मुलाकात की. उन्होंने मदद का वादा किया लेकिन बुआना गांव में ग्रामीणों ने नाराजगी जताई, सरपंच सुधीर ने कहा कि जरूरत के समय विनेश ने फोन नहीं उठाए और वोटों की ठगी की.

Vinesh Phogat
Vinesh Phogat

न्यूज तक डेस्क

12 Sep 2025 (अपडेटेड: 12 Sep 2025, 03:16 PM)

follow google news

MLA Vinesh Phogat: हरियाणा के जुलाना से कांग्रेस विधायक और पूर्व पहलवान विनेश फोगाट ने गुरुवार को अपने क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया. उन्होंने हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण खेतों में भरे पानी का जायजा लिया और प्रभावित किसानों से बातचीत की. इस दौरान उन्हें ग्रामीणों की नाराजगी भी झेलनी पड़ी. 

Read more!

सरपंच प्रतिनिधि ने की कड़ी आलोचना

विधायक जब बुआना गांव पहुंचीं तो सरपंच प्रतिनिधि सुधीर उनसे कई कड़े सवाल पूछने लगे. उन्होंने कहा कि जब 75% पानी पहले ही उतर चुका है तो अब इस दौरे का क्या मतलब है.

सुधीर ने आरोप लगाया कि जब गांववालों को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब विधायक ने 100 से ज्यादा कॉल करने के बाद भी फोन नहीं उठाया. उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि जुलाना के लोगों के साथ वोट की ठगी हुई है.

सुधीर बुआना ने कहा, "हमने मिलकर विनेश फोगाट को जिताया लेकिन जब खेतों और गांवों में पानी भरा था, तब उन्होंने फोन उठाना बंद कर दिया. अब जब पानी उतर गया है तो वह हमारा हालचाल जानने आई हैं." उन्होंने आगे कहा कि सरकार और प्रशासन तो मदद कर रहा है लेकिन विधायक की ओर से कोई सहयोग नहीं मिला.

विनेश फोगाट ने सुनीं किसानों की समस्याएं

विनेश फोगाट ने अपने दौरे में बराड़ खेड़ा, बुआना, खरैंटी, गढ़वाली, झमौला, करेला, मालवी और देवरड़ जैसे गांवों का दौरा किया. उन्होंने बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों और किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं. विधायक ने किसानों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि खेतों से पानी की निकासी के लिए तुरंत कदम उठाए जाएं ताकि फसलों को बचाया जा सके. विनेश फोगाट ने यह भी कहा कि नुकसान का आकलन कराकर किसानों को उचित मुआवजा दिलाने की दिशा में भी काम किया जाएगा.

देखें वीडियो

 

    follow google news