क्या है भिवानी की मनीषा मौत का मामला? सीएम नायब सिंह सैनी से CBI को सौंपी जांच

हरियाणा के भिवानी में शिक्षिका मनीषा की मौत का मामला शांत नहीं हो रहा है. अब हरियाणा सरकार ने इस मामले में बड़ा कदम उठाया है.

NewsTak

NewsTak

• 04:28 PM • 20 Aug 2025

follow google news

हरियाणा के भिवानी में शिक्षिका मनीषा की मौत का मामला शांत नहीं हो रहा है. अब हरियाणा सरकार ने इस मामले में बड़ा कदम उठाया है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंप दी है.

Read more!

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस फैसले की घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर की. उन्होंने कहा कि मनीषा और उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है. सीएम ने यह भी बताया कि वे इस मामले पर खुद नजर रख रहे हैं. परिजनों की मांग को देखते हुए सरकार ने निष्पक्ष जांच के लिए CBI को जिम्मेदारी सौंपी है.

क्या है मनीषा मौत का मामला?

दरअसल, भिवानी के ढाणी लक्ष्मण गांव की रहने वाली टीचर मनीषा का शव 12 अगस्त को सिंघानी गांव के खेतों में संदिग्ध हालत में मिला था. मनीषा एक प्राइवेट प्ले स्कूल में शिक्षिका थीं. शव की हालत देखकर हर कोई सन्न रह गया. गला रेता हुआ था और गर्दन की त्वचा, मांसपेशियां और हड्डियां गायब थीं. रेप की आशंका के चलते पुलिस ने सैंपल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे हैं. 14 अगस्त को परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया. इसके बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया.

क्यों उठी CBI जांच की मांग?

मनीषा की मौत का रहस्य अभी तक अनसुलझा है. इस कारण स्थानीय लोग और परिजन गुस्से में हैं. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने जांच में लापरवाही बरती और स्थानीय स्तर पर निष्पक्ष जांच नहीं हो रही. लोगों ने लगातार CBI जांच की मांग की. इस दबाव को देखते हुए सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया.

सरकार ने पुलिस पर की कार्रवाई

इस मामले में सरकार ने सख्ती दिखाते हुए भिवानी के पुलिस अधीक्षक (SP) मनबीर सिंह को हटा दिया गया. उनकी जगह सुमित कुमार को नया SP बनाया गया है. इसके अलावा, लोहारू थाने के प्रभारी अशोक, महिला ASI शकुंतला, डायल-112 की ERV टीम के ASI अनूप, कांस्टेबल पवन और SPO धर्मेंद्र को निलंबित कर दिया गया है. इनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू हो गई है.

    follow google news