हरियाणा की सियासत में एक बार फिर भूचाल आ गया है. कांग्रेस हाईकमान के एक बड़े फैसले के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. हरियाणा के पूर्व मंत्री और लालू यादव के समधी कैप्टन अजय यादव को कांग्रेस ने ओबीसी विभाग के चेयरमैन पद से अचानक हटाने के बाद उनकी जगह डॉक्टर अनिल जयहिंद को नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है.
ADVERTISEMENT
इस फैसले से नाराज कैप्टन ने पार्टी नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया कि यह फैसला उन्हें अपमानित करने की साजिश का हिस्सा है.कैप्टन ने आरोप लगाया कि कुछ लोग लंबे समय से उनके खिलाफ पार्टी में माहौल बिगाड़ रहे थे.
क्या अब उदयभान की बारी है?
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अब अगला निशाना हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान पर लग सकता है. माना जा रहा है कि हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान से प्रधानी ली जा सकती है. बता दें चौधरी उदयभान अबकी बार हुए विधानसभा चुनाव में खुद भी हार गए थे और कांग्रेस भी बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई थी.
चौधरी उदयभान को ना तो अपने इलाके में जनाधार है और ना ही उनके पास व्यक्तिगत सियासी साख है. वो भले ही दलित नेता के तौर पर जाने जाते हैं लेकिन वो दलित वोटरों में पैठ नहीं बना पाए हैं. राजनितिक जानकर बताते हैं कई उदयभान सिर्फ पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के रिमोट कंट्रोल के तौर पर ही जाने जाते रहे है.
उनको लेकर हाईकमान के पास संदेश जा चुका है कि उनका ना तो जनाधार है और ना ही कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए वो कुछ नया कर पाए. इनके सहारे ना दलित वोटर कांग्रेस के पाले में आए और ना ही संगठन को कोई लाभ हुआ. कुल मिलाकर ये माना जा रहा है कि हाईकमान के लिए उदभान एक फेलियर प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं.
हुड्डा की निगाहें नेता विपक्ष की कुर्सी पर?
खबरें हैं कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा खुद नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए दिल्ली दरबार में सक्रिय हैं, लेकिन वो उदयभान को बचाने की कोशिश में अब उतनी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे. यानी, कांग्रेस हाईकमान में यह संदेश साफ है उदयभान संगठन को संभालने में नाकाम रहे हैं.
गैर-गुटीय हो सकता है नया अध्यक्ष
जानकारी के अनुसार राहुल गांधी अब बड़े नाम वाले नेताओं की जगह पार्टी के भीतर नए चेहरों पर दांव लगा रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि अगर प्रदेश अध्यक्ष बदला गया तो नया चेहरा ऐसा होगा जो किसी भी खेमे से न जुड़ा हो.
ADVERTISEMENT