यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता एल्विश यादव के घर पर 17 अगस्त को हुई फायरिंग के मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. पुलिस ने इस घटना के मुख्य आरोपी को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम को मिली एक गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद यह कार्रवाई की है. पुलिस को पता चला था कि आरोपी 'इशांत उर्फ इशू गांधी' फरीदाबाद के जवाहर कॉलोनी में छिपा हुआ है.
पुलिस पर आरोपी ने बरसाई गोलियां
जब पुलिस टीम ने आरोपी को घेरने की कोशिश की तो उसने भागने के लिए पुलिस पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं. इशांत ने अपनी ऑटोमेटिक पिस्टल से छह से ज्यादा राउंड फायर किए. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान इशांत के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. घायल शूटर को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
17 अगस्त को हुई थी फायरिंग की घटना
यह घटना 17 अगस्त की है. जब गुरुग्राम के सेक्टर-57 में सुबह लगभग 5:30 से 6:00 बजे के बीच, तीन अज्ञात हमलावर बाइक पर सवार होकर एल्विश यादव के घर पहुंचे थे. तीनों नकाबपोश बदमाशों ने एल्विश यादव के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें लगभग दो दर्जन गोलियां चलाई गईं. हालांकि घटना के समय एल्विश घर पर नहीं थे लेकिन उनके पिता और परिवार के बाकी सदस्य घर के अंदर मौजूद थे. फायरिंग के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए थे.
नीरज फरीदपुरिया और हिमांशु भाऊ ने ली थी जिम्मेदारी
इस हमले के बाद सोशल मीडिया पर खुद को गैंगस्टर बताने वाले नीरज फरीदपुरिया और हिमांशु भाऊ (भाऊ रितोलिया) ने फायरिंग की जिम्मेदारी ली है. गैंगस्टर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा था, 'जय भोले की, हां भाई राम राम सारे भाइयां न. आज जो ELVISH YADAV के घर गोली चली है वो NEERAJ FARIDPUR और BHAU RITOLIYA ने चलाई है. इसको आज हमने अपना परिचय दिया है. बहुत घर बर्बाद कर लिए इसने सट्टे का प्रमोशन करके. जो भी सट्टे का प्रमोशन करता मिला, उसके पास कॉल या गोली कभी भी आ सकती है.' इस पोस्ट के साथ दो पिस्तौल की तस्वीरें भी शेयर की गई हैं और इसे “BHAU GANG SINCE 2020” के नाम से जारी किया गया है.
मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिस ने क्या बताया?
ADVERTISEMENT