'आप खूबसूरत हैं, हम दोस्त बन सकते हैं?', गुरुग्राम में पुलिस कॉन्स्टेबल ने इंंस्टा पर महिला को भेजा मैसेज, एक्शन हुआ

गुरुग्राम में एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने 50 वर्षीय महिला को इंस्टाग्राम पर अनुचित मैसेज भेजा, जिसमें उसने दोस्ती की बात कही. महिला की शिकायत पर कॉन्स्टेबल विजय के खिलाफ FIR दर्ज हुई और उसे सस्पेंड कर दिया गया.

NewsTak

न्यूज तक डेस्क

• 05:15 PM • 26 Sep 2025

follow google news

दिल्ली से सटे गुरुग्राम के सेक्टर 45 में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक 50 वर्षीय महिला को इंस्टाग्राम पर अनुचित मैसेज भेजने के आरोप में पुलिस कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है.

Read more!

क्या है पूरा मामला?

14 सितंबर की देर रात करीब 12:30 बजे सेक्टर 45 की रहने वाली एक महिला अपनी टाटा पंच गाड़ी से आरडी सिटी गेट नंबर 2 से निकली थीं. घर पहुंचने के कुछ देर बाद, रात करीब 12:45 बजे उन्हें इंस्टाग्राम पर ‘सिमरन चोपड़ा’ नाम की आईडी से एक मैसेज आया. मैसेज में लिखा था, “मैडम, आप अभी इस गेट से निकली थीं न, टाटा पंच गाड़ी में? आप बहुत खूबसूरत हैं, क्या हम दोस्त बन सकते हैं?”

महिला इस मैसेज से स्तब्ध रह गईं. उन्होंने जवाब में पूछा कि इतनी रात को उन्हें कैसे पहचाना गया. जवाब में मैसेज भेजने वाले ने कहा, "मैडम, पुलिस की नजर बहुत तेज होती है." यह जवाब सुनकर महिला हैरान रह गई और वह परेशान भी हो गई. जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत साइबर क्राइम ईस्ट पुलिस थाने में दर्ज करवाई.

पुलिस का रवैया चौंकाने वाला

महिला का कहना है कि शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस का व्यवहार निराशाजनक था. थाने में मौजूद कर्मचारियों और अधिकारियों ने उनकी शिकायत को गंभीरता से लेने के बजाय हल्के में लिया.

पीड़िता के अनुसार, कुछ पुलिसकर्मियों ने कहा, "आपके साथ छेड़छाड़ तो हुई नहीं, बस दोस्ती की बात थी. ऐसे नंबर ब्लॉक कर दें और आगे बढ़ें." इस रवैये से नाराज महिला ने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती साझा की, जिसके बाद मामला वायरल हो गया.

कॉन्स्टेबल के खिलाफ कार्रवाई

जांच में पता चला कि मैसेज भेजने वाला कोई और नहीं, बल्कि ईवीआर पर तैनात कॉन्स्टेबल विजय था. महिला की शिकायत और सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के बाद पुलिस ने आरोपी कॉन्स्टेबल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और उसे सस्पेंड कर दिया. मामले की जांच शुरू कर दी गई है लेकिन गुरुग्राम पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों ने इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.

 

    follow google news