ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद सुर्खियों में आए यूट्यूबर नवांकुर चौधरी...जानिए इनका पाकिस्तान कनेक्शन

Youtuber Nawankur Chaudhary Case: पाकिस्तान के लिए जासूसी के शक में नवांकुर चौधरी चर्चा में, यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद सामने आए नए सबूतों से बढ़ा संदेह.

YouTuber Nawankur Pakistan, Yatri Doctor controversy, Nawankur Choudhary Jyoti Malhotra, Indian YouTuber spy case, Pakistani High Commission party, Nawankur BSF video

तस्वीर-यूट्यूबर के इंस्टाग्राम से

न्यूज तक

• 03:31 PM • 19 May 2025

follow google news

Youtuber Nawankur Chaudhary Case: ऑपरेशन सिंदूर(Operation Sindoor) के बाद जब भारत-पाकिस्तान में सीजफायर हुआ तब भारतीय इंटेलिजेंस एजेंसियों ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी. इसी कड़ी में कई लोगों को नापा गया है जिसमें हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा(Jyoti Malhotra Case) है जिसपर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है. अब ज्योति मल्होत्रा के बाद प्रदेश का एक और यूट्यूबर सुर्खियों में है. इनका नाम नवांकुर चौधरी है और ये यात्री डॉक्टर नाम का यूट्यूब चैनल चलाते है. इनसे जुड़े कुछ ऐसे साक्ष्य मिले है जिससे ये भी शक के घेरे में आ गए है.

Read more!

कौन है नवांकुर चौधरी? 

दरअसल, नवांकुर चौधरी हरियाणा के रोहतक जिले के रहने वाले हैं. नवांकुर पेशे से डॉक्टर है लेकिन वे ट्रेवल ब्लॉगिंग भी करते है. 2017 में उन्होंने यूट्यूब पर यात्री डॉक्टर नाम से चैनल की शुरुआत की थी. फिलहाल उनके यूट्यूब पर  1.74 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं, साथ ही इंस्टाग्राम पर भी नवांकुर अच्छे खासे पॉपुलर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोवर्स की संख्या 6.5 लाख पार है. नवांकुर पाकिस्तान के साथ ही कई देश घूम चुके है और हाल में उनके पाकिस्तान यात्रा के कुछ क्लिप्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है.

क्या है नवांकुर चौधरी पर आरोप?

हरियाणा से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में ज्योति मल्होत्रा पर आरोप लगाए गए है. इसी बीच सोशल मीडिया पर ज्योति के साथ नवांकुर चौधरी का फोटो वायरल होने लगा है. ये दोनों यूट्यूबर्स पाकिस्तानी हाई कमीशन की पार्टी में शामिल हुए थे, जिसमें ज्योति पाक दूतावास के अधिकारी दानिश से फ्रेंडली तरीके से मिलती हुई नजर आई थी. इसके अलावा एक वीडियो में नवांकुर BSF के जवान की आलोचना करते हुए दिखाई दे रहे है. साथ ही ज्योति ने नवांकुर चौधरी(यात्री डॉक्टर) के साथ कई सेल्फी पोस्ट की थी. क्योंकि ये भी पाकिस्तान जा चुके है इन पर जासूसी करने का शक गहराया हुआ है.

ये भी पढ़ें: जासूस यूट्यूबर 'ज्योति मल्होत्रा' का पाक अफसर 'दानिश' के साथ क्या संबंध था? इस वीडियो ने खोल दिए छुपे राज!

जासूसी के बात पर बोले नवांकुर चौधरी

नवांकुर चौधरी पर जैसे ही जासूसी के आरोप लगे तब वे खुद सामने आए. उन्होंने जासूसी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनका पाकिस्तान के लिए जासूसी का कोई लेना-देना नहीं है और साथ ही अभी तक किसी जांच  एजेंसियों ने उनके या उनके परिवार से संपर्क नहीं किया है. मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं. नवांकुर आगे कहते है कि उनके पिता और ताऊ दोनों भारतीय सेना में रहे है और इससे ज्यादा मैं देशभक्ति का क्या सबूत दूं.

पाकिस्तान जाने वाली बात पर ये कहा

पाकिस्तान से कनेक्शन और पाकिस्तान की यात्रा को नवांकुर चौधरी कहते है, मैं एक ट्रेवल ब्लॉगर हूं और मेरा मकसद है कि दुनिया के सभी 197 देश घूम सकूं. और इसी घूमने की कड़ी में मैंने पाकिस्तान की यात्रा की थी.

यह खबर भी पढ़ें: Jyoti Malhotra: पहलगाम हमले पर ज्योति मल्होत्रा ने कहा था, "कश्मीर में हर जगह पर"...अब वायरल हो रहा है वीडियो

    follow google newsfollow whatsapp