BrahMos Vs WZ-7 Drone: भारत ने पहली बार ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइलों का निर्यात किया है. 19 अप्रैल को इस मिसाइल का पहला सेट फिलीपींस को सौंप दिया गया है. लेकिन इस मिसाइल के फिलिपींस पहुंचने से ठीक पहले चीन का WZ-7 ड्रोन पश्चिम फिलीपीन सागर के ऊपर उड़ते हुए देखा गया था. दक्षिण चीन सागर में क्षेत्रीय विवादों को लेकर चीन और फिलीपींस के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर WZ-7 ड्रोन का दिखना चिंता का विषय माना जा रहा है.
ADVERTISEMENT
WZ-7 का दिखना, जब भारतीय परिवहन विमान ब्रह्मोस मिसाइलों के साथ उड़ान भर रहे थे, एक दिलचस्प संयोग हो सकता है. ड्रोन देखे जाने का समय भी काफी महत्वपूर्ण है. देखा जाए तो पश्चिमी फिलीपीन सागर में बढ़ते तनाव के मद्देनजर, ब्रह्मोस मिसाइल प्रणाली को फिलीपीन सशस्त्र बलों को भारत की ओर से सौंपा गया है. ब्रह्मोस की बिक्री फिलीपींस को जी2जी सौदे के माध्यम से की गई है. इसमें तीन मिसाइल बैटरियों की डिलीवरी, ऑपरेटरों और अनुरक्षकों के लिए प्रशिक्षण और आवश्यक इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स सपोर्ट (आईएलएस) पैकेज शामिल हैं.
फिलीपींस ने क्यों खरीदी ब्रह्मोस मिसाइल?
फिलीपींस ने भारत से ब्रह्मोस मिसाइल को चीन के साथ युद्ध की आशंकाओं को देखते हुए खरीदा है. दक्षिण चीन सागर की कई द्वीपों को लेकर फिलीपींस और चीन के बीच विवाद है. कई बार द्वीपों पर विवाद को लेकर दोनों देशों के तटरक्षक बल आमने-सामने आ चुके हैं. चीन की ताकत के आगे कई बार फिलीपींस को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. अब माना जा रहा है कि ब्रह्मोस मिसाइल के वहां पहुंचने से फिलीपींस की सामरिक ताकत कई गुना बढ़ जाएगी. ब्रह्मोस एक ऐसी मिसाइल है जो चीनी युद्धपोत को एक झटके में खत्म कर सकती है. चीन भी ब्रह्मोस की फायरिंग रेंज में आने से बचना चाहेगा.
यूएस RQ-4B से मिलता जुलता है चीन का WZ-7 ड्रोन
पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना का WZ-7 Soaring Dragon एक high-altitude वाला, लंबे समय तक चलने वाला UAV है. इसकी तुलना अक्सर यूएस RQ-4B ग्लोबल हॉक हेल-क्लास ड्रोन से की जाती है. पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी (PLAN) और पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर फोर्स (PLAAF) द्वारा उड़ाए गए जेट-संचालित WZ-7 की सर्विस सीलिंग 60,000 फीट से अधिक और इसकी रेंज लगभग 4,350 मील है. हालाँकि जनता के लिए उपलब्ध कराए गए अनुमान न्यूनतम 10 घंटे की सहनशक्ति का संकेत देते हैं, इसकी वास्तविक उड़ान का समय इससे अधिक लंबा हो सकता है.
ADVERTISEMENT