हेलिकॉप्टर क्रैश में ईरानी राष्ट्रपति की मौत, PM मोदी ने किया ट्वीट

ईरान में इस समय मातम पसरा हुआ है. ईरानी राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर क्रैश को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई. उप राष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर ने ट्वीट करते हुए बताया कि राष्ट्रपति रईसी की मौत हो गई. खबर के आने के बाद से ईरान में शोक की लहर है. ईरानी राष्ट्रपति की याद में उनकी तस्वीर के साथ उनकी कुर्सी पर काले रंग का एक कपड़ा डाला गया था.

NewsTak

सांची त्यागी

follow google news

ईरान में क्रैश हुए ईरानी राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. ईऱानी मीडिया की माने तो इस दुर्घटना में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम राईसी और उनके साथ मौजूद विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन की मौत हो गई. इसे लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैयद इब्राहिम राईसी के दुखद निधन से गहरा दुख और सदमा लगा है. भारत-ईरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. पीएम मोदी ने उनके परिवार और ईरान के लोगों के प्रति भी संवेदनाए दी.

Read more!

बता दें ईरानी राष्ट्रपति राईसी और विदेश हुसैन अमीर अजरबैजान से भारत लौट रहा था. रईसी की काफीले में तीन हेलिकॉप्टर मौजूद थे. जिसमें दो हेलिकॉप्टर सुरक्षित लौट आए है. और वो एक हेलिकॉप्टर जिसमें राष्ट्रपति इब्राहिम राईसी मौजूद थे, वो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. 15 घंटों से ज्यादा वक्त से हेलिकॉप्टर साइट का कुछ पता नहीं चल पा रहा था. और जब ड्रोन की मदद से हेलिकॉप्टर साइट का पता चला तो तब तक काफी देर हो चुकी थी.

इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश

उप राष्ट्रपति ने किया ट्वीट

ईरान ने रेस्कयू ऑपरेशन के लिए 40 टीम तैयारी की थी. इतने बड़े पैमाने पर रेस्कयू ऑपरेशन को चलाने के बाद भी मौके पर रेस्कयू टीम के पहुंचने के बाद खबर आई कि हेलिकॉप्टर पर सवार सभी लोगों की मौत हो चुकी है. इस खबर की पुष्टि करते हुए ईरान के उप राष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर ने ट्वीट करते हुए बताया कि राष्ट्रपति रईसी की मौत हो गई. खबर के आने के बाद से ईरान में शोक की लहर है.

खाली हो गई रईसी की कुर्सी

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और वहां के विदेश मंत्री के अलावा नौ लोगों की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई. इसके बाद ईरान के सरकारी ब्रॉडकास्टर्स ने इस्लामिक प्रार्थनाओं को ऑन एयर कर दिया. साथ ही उस कुर्सी को भी ईरान में खाली छोड़ा गया जिस पर इब्राहिम रईसी बैठा करते थे. ईरानी राष्ट्रपति की याद में उनकी तस्वीर के साथ उनकी कुर्सी पर काले रंग का एक कपड़ा डाला गया था.

    follow google news