Israel-Iran War: पश्चिमी देशों की ताकत मकड़ी के जाल के बराबर, हमारे साथ आए मुस्लिम देश- ईरानी राष्ट्रपति

ईरान के राष्ट्रपति ने इजरायल और उसके सहयोगियों को धमकी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर ईरान पर हमला होगा तो वो इजरायल को मिटा देंगे.

NewsTak

अजीत सिंह

17 Apr 2024 (अपडेटेड: 17 Apr 2024, 07:42 PM)

follow google news

ISRAEL-IRAN WAR : ईरान पर इजरायल ने हमले के बाद जवाबी कार्रवाई अब तक नहीं की, पर अब मामला गरमा रहा है. ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड कैमरुन ने इस बात को कंफर्म कर दिया है कि इजरायल बदला जरुर लेगा. अब तक पूरे मामले में अमेरिका-यूएन लगातार इजरायल से जवाबी हमला नहीं करने को कह रहे थे, पर अब समीकरण बदलता देख सबने अपना मन बदल लिया है. खबर है कि अमेरिकी बॉम्बर से इजरायल-ईरान पर भीषण हमला करने कि तैयारी में है पर इसमें वो अमेरिका के F-35 विमानों से हमला नहीं करेगा इसके  लिए वो F-15 /F-16 विमानों का इस्तेमाल कर सकता है.

Read more!

जवाबी हमले पर क्या बोला ईरान ?

इजरायल पर हमले के बाद से ईरान लगातार इजरायल और पश्चिमी देशों की ताकत का मजाक उड़ा रहा है. ईरान के राष्ट्रपति ने इजरायल और उसके सहयोगियों की ताकत की तुलना मकड़ी के जाल से कर दी. मिलिट्री डे परेड में बोलते हुई ईरानी राष्ट्रपति ने इजरायल और उसके सहयोगियों की चेतावनी  दी और कहा कि अगर हमारी तरफ इजरायल ने हमला किया तो फिर इजरायल में कुछ भी नहीं बचेगा.

मुस्लिम देशों से मांगी मदद

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने खाड़ी के मुस्लिम देशों को संदेश देते हुए इशारों में कहा कि वो डूबते हुए घोड़े(इजरायल-अमेरिका) का साथ छोड़कर मुस्लिम सेना की ताकत के साथ आए क्योंकि ईरान की सेना ही पूरे क्षेत्र में शांति और खुशहाली ला सकती है.उनका इशारा क्षेत्र के सभी मुस्लिम देशों की तरफ था जो फिलहाल ईरान का साथ नहीं दे रहे है.

 

 

    follow google newsfollow whatsapp