PM Modi Interview: पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के प्रतिष्ठत मीडिया संस्थान न्यूज़वीक को एक इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी राय खुलकर रखी है. उनसे इस इंटरव्यू में चीन और पाकिस्तान के साथ भारत के मौजूदा संबंधों को लेकर भी सवाल पूछा गया जिसपर उन्होंने अपनी बात बेहद साफ तरीके से रखी है. पीएम मोदी ने चीन के साथ जारी तनाव को खत्म करने पर जोर दिया है और ऐसा करने के पीछे उन्होंने पूरे क्षेत्र और दुनिया के लिए जरूरी बताया है.भारत चीन के रिश्ते गलवान की घटना के बाद से ही अपने न्यूनतम स्तर पर हैं और सीमा पर तनाव कम करने के लिए सैन्य स्तर की बातचीत जारी है लेकिन मीडिया रिपोर्ट की माने तो तनाव अभी भी बरकरार है क्योंकि चीन कोई ना कोई विवाद भारत के साथ खड़ा करने की कोशिश कर रहा है.अरूणाचल प्रदेश को लेकर भी चीन का बयान और फिर भारत का पलटवार तल्खी को बढ़ाता रहा है और इन सब के बीच पीएम मोदी ने चीन को लेकर तनाव खत्म करने की दिशा में कदम उठाने की बात की है.
ADVERTISEMENT
पीएम मोदी बोले ‘भारत के लिए चीन के साथ रिश्ते अहम हैं. मेरा मानना है कि हमें अपनी सीमाओं पर लंबे समय से चल रही स्थिति को तत्काल संबोधित करने की आवश्यकता है ताकि हमारी द्विपक्षीय बातचीत में असामान्यता को पीछे छोड़ा जा सके. भारत और चीन के बीच स्थिर और शांतिपूर्ण संबंध न केवल हमारे दोनों देशों के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र और दुनिया के लिए महत्वपूर्ण हैं. मुझे आशा और विश्वास है कि राजनयिक और सैन्य स्तरों पर सकारात्मक और रचनात्मक द्विपक्षीय जुड़ाव के माध्यम से, हम अपनी सीमाओं पर शांति और स्थिरता बहाल करने और बनाए रखने में सक्षम होंगे.’
वहीं पाकिस्तान को लेकर जब पीएम मोदी से सवाल हुआ तो उन्होंने कहा ‘मैंने पाकिस्तान के प्रधान मंत्री को पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी है। भारत ने हमेशा अपने क्षेत्र में आतंक और हिंसा से मुक्त माहौल में शांति, सुरक्षा और समृद्धि को आगे बढ़ाने की वकालत की है.’
भारत और पाकिस्तान के रिश्ते पुलवामा हमले के बाद से भी बिल्कुल खटाई में है और वक्त वक्त पर पाकिस्तान की तरफ से भारत को बातचीत की पेशकश की गई है लेकिन भारत ने हर बार यहीं कहा है कि आतंक और व्यापार एक साथ नहीं हो सकते.
ADVERTISEMENT