Afghanistan ने India से की बड़ी डील, गला फाड़ चीख रहा Pakistan !

कुनार के कुछ व्यापारियों ने बताया कि पहली बार इस प्रांत से भारत को प्याज निर्यात करने की प्रक्रिया शुरू हुई है. उन्होंने बताया कि प्याज की पहली खेप, जिसकी कीमत 91 मिलियन अफगानी है, एक महीने से भी कम समय में भारत पहुंच जाएगी.

आयुष मिश्रा

follow google news

एक तरफ भारत का डंका पश्चिम से लेकर अमेरिका तक बज रहा है ..तो दूसरी तरफ भारत ने पाकिस्तान को बड़ी चोट दे दी है अफगानिस्तान में ..दरअसल, खबर सामने आ रही है कि भारत ने अफगानिस्तान से प्याज की डील की है ...वो भी 8,000 टन प्याज की ..इस खबर की पुष्टि की है टोलो न्यूज ने जिसके मुताबिक अफगानिस्तान की तालिबान सरकार प्याज की एक बड़ी खेप भारत भेज रही है। ये खेप पाकिस्तान के रास्ते से भारत आ रही है। कुनार के कुछ व्यापारियों ने बताया कि पहली बार इस प्रांत से भारत को प्याज निर्यात करने की प्रक्रिया शुरू हुई है। उन्होंने बताया कि प्याज की पहली खेप, जिसकी कीमत 91 मिलियन अफगानी है, एक महीने से भी कम समय में भारत पहुंच जाएगी। ये 8,000 टन का अनुबंध किया है .खबर की अधिक जानकारी के लिए ऊपर शेयर किए गए वीडियो को देखिए.

Read more!
    follow google news