Bangladesh के निशाने पर ISKCON Temple, बैन लगाने की कोशिश पर बीच में आया High Court!

बांग्लादेश हाईकोर्ट ने बांग्लादेश में इस्कॉन की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने के लिए सू मोटो से आदेश पारित करने से इनकार कर दिया है. यह आदेश तब दिया गया जब कोर्ट को सूचित किया गया था कि संबंधित अधिकारियों ने इस संबंध में आवश्यक कदम उठाए हैं.

सांची त्यागी

28 Nov 2024 (अपडेटेड: 28 Nov 2024, 04:51 PM)

follow google news

Bangladesh के निशाने पर ISKCON Temple, बैन लगाने की कोशिश पर बीच में आया High Court! बांग्लादेश हाईकोर्ट ने बांग्लादेश में इस्कॉन की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने के लिए सू मोटो से आदेश पारित करने से इनकार कर दिया है. यह आदेश तब दिया गया जब कोर्ट को सूचित किया गया था कि संबंधित अधिकारियों ने इस संबंध में आवश्यक कदम उठाए हैं.

Read more!
    follow google newsfollow whatsapp