India America Deal: QUAD बैठक से पहले PM Modi और Biden ने मिलकर कर डाली बड़ी डील

ऋषि सिंह

follow google news

पीएम मोदी इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं.QUAD समिट में उनके साथ साथ ऑस्ट्रेलिया और जापान के प्रधानमंत्री भी अमेरिका पहुंचे हैं लेकिन भारत के लिए पीएम मोदी का ये दौरा कई माइनों में अहम माना जा रहा है.जो बाइडेन से पीएम मोदी की मुलाकात और फिर वैश्विक और रणनीतिक गठबंधन को और मजबूत करने की दिशा में जो बातचीत हुई.वो दोनों देशों के लिए काफी अहम है. ड्रोन से लेकर सेमीकंडक्टर तक भारत और अमेरिका के बीच किन किन मुद्दों पर बात हुई.क्या समझौते हुए ये हम आपको इस वीडियो में बताएंगे.

Read more!
    follow google news