Pakistan Border के पास Crash हुआ Indian Airforce का विमान, टल गया बड़ा हादसा

जैसलमेर से बड़ी घटना की जानकारी सामने आ रही है. दरअसल, खबर आ रही है कि जैसलमेर में वायुसेना का टोही विमान क्रैश हो गया है. ये हादसा रोजानियों की ढाणी जजिया गांव के पास हुआ.

आयुष मिश्रा

follow google news

जैसलमेर से बड़ी घटना की जानकारी सामने आ रही है. दरअसल, खबर आ रही है कि जैसलमेर में वायुसेना का टोही विमान क्रैश हो गया है. ये हादसा रोजानियों की ढाणी जजिया गांव के पास हुआ. हादसे के बाद जिला प्रशासन के साथ वायु सेना के अधिकारी मौके पर घटनास्थल पहुंचे. ये विमान आसमान में जासूसी गतिविधियों के ऊपर नजर रखने के काम आता है. इस खबर की अधिक जानकारी हासिल करने के लिए ऊपर शेयर किए वीडियो को देखें. 

Read more!
    follow google news