Kashmir में आतंकियों को ठोकने वाले शहीद DSP Humayun को Kirti Chakra सम्मान!

न्यूज तक

follow google news

पिछले साल सितंबर में जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में एक आतंकवाद रोधी अभियान में सैन्य टीम का नेतृत्व करते हुए शहीद हुए कर्नल मनप्रीत सिंह को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया है. दो अन्य जवानों- राइफलमैन रवि कुमार (मरणोपरांत) और मेजर मल्ला राम गोपाल नायडू के अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हिमायूं मुजम्मिल भट्ट को भी कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया.

Read more!
    follow google news