Modi in America: QUAD बैठक से China पर ऐलान, PM Modi ने भी कही बड़ी बात!

क्वाड शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को हॉट माइक पर भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान के नेताओं से यह कहते हुए सुना गया कि चीन हमारी परीक्षा ले रहा है. बाइडेन के इस बयान से उभरते चीनी खतरे के प्रति अमेरिका की गंभीरता की जानकारी मिलती है.

सांची त्यागी

• 06:00 PM • 22 Sep 2024

follow google news

क्वाड शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को हॉट माइक पर भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान के नेताओं से यह कहते हुए सुना गया कि चीन हमारी परीक्षा ले रहा है. बाइडेन के इस बयान से उभरते चीनी खतरे के प्रति अमेरिका की गंभीरता की जानकारी मिलती है.

Read more!
    follow google newsfollow whatsapp