America से Pakistan के आतंकी को India लाने की तैयारी, America में India की बड़ी जीत!

सांची त्यागी

follow google news

26/11 के मुंबई हमले की साजिश में पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब को फांसी दी जा चुकी है। अब एक और पाकिस्तानी तहव्वुर राणा को भारत लाए जाने का रास्ता साफ हो गया है। अमेरिका की एक अदालत ने पाकिस्तान मूल के कनाडाई बिजनेसमैन तहावुर राणा को अमेरिकी कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने उनकी भारत प्रत्यर्पण की अपील को खारिज करते हुए कहा है कि वह भारत में प्रत्यर्पित किए जाने के योग्य बता दिय हैं.

Read more!
    follow google news