Doda में WIFI से Pakistan में Phone करता पकड़ा गया आतंकी!

सांची त्यागी

18 Jul 2024 (अपडेटेड: 18 Jul 2024, 02:57 PM)

follow google news

पुलिस ने डोडा के ही भल्लेसा के रहने वाले शौक अली को अरेस्ट किया है.उस पर तीन आतंकियों को पनाह देने का आरोप है..उसने इन आतंकियों को खाना और रहने की जगह दी थी.देसा के जंगलों मेंसेना पर हमलेसेठीक पहलेउसनेआतंकियों को पनाह दी थी.शौकत अली का आतंकियों से कनेक्शन बताया जा रहा है और वह ओवरग्राउंड वर्कर है.देखें वीडियो.

Read more!
    follow google newsfollow whatsapp