US Ban India: Iran से दोस्ती India को पड़ा भारी, America ने लगा दिया Ban!

ईरान द्वारा एक अक्टूबर को इजरायल पर किए गए मिसाइल हमले के विरोध में अमेरिका ने एक दर्जन कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है. ये वे कंपनियां हैं जो ईरान के साथ तेल का कारोबार करती हैं. और इसमें एक कंपनी अमेरिकी प्रतिबंधों के दायरे में भारत की भी एक कंपनी आई है.

सांची त्यागी

13 Oct 2024 (अपडेटेड: 13 Oct 2024, 08:21 PM)

follow google news

ईरान द्वारा एक अक्टूबर को इजरायल पर किए गए मिसाइल हमले के विरोध में अमेरिका ने एक दर्जन कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है. ये वे कंपनियां हैं जो ईरान के साथ तेल का कारोबार करती हैं. और इसमें एक कंपनी अमेरिकी प्रतिबंधों के दायरे में भारत की भी एक कंपनी आई है.

Read more!
    follow google newsfollow whatsapp