Rajgarh News: मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में एसपी वीरेंद्र कुमार सिंह ने अपने ही विभाग के पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर दी है. यहां एसपी ने 11 पुलिस कर्मचारियों को लाइन अटैच कर दिया है. मामला काली पीठ थाने में पदस्थ पुलिस कर्मचारियों से संबंधित है. ऐसा पहली बार हुआ है कि जिले में एसपी ने एक ही थाने के इतने बड़े पैमाने पर पुलिस कर्मचारियों को एक साथ लाइन अटैच किया हो. बताया जा रहा है कि इन पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ लगाातर कई शिकायतें एसपी को मिल रही थीं, जिसके बाद एसपी ने ये एक्शन लिया है.
ADVERTISEMENT
एसपी ने बताया कि कालीपीठ थाने को लेकर शिकायतें मिल रही थीं कि यहां पर पदस्थ पुलिस कर्मचारी लोगों से अवैध वसूली करने में लिप्त हैं. थाने में लोग जो शिकायतें लेकर आते हैं, उनकी विवेचना कर एफआईआर करना तो दूर , उनसे ठीक से बात तक नहीं की जाती है. सबसे अधिक शिकायतें लोगों से अवैध वसूली करने की सामने आई हैं.
एसपी ने बताया कि जब शिकायतों की गोपनीय तरीके से जांच कराई गई तो उनमें अधिकतर शिकायतें सही पाई गईं और शिकायतों के सही पाए जाने के बाद एक ही थाने के 11 पुलिसकर्मचारियों को लाइन अटैच करने के आदेश निकाले गए
इनमें 3 प्रधान आरक्षक और 8 आरक्षक हैं
कालीपीठ थाने में पदस्थ 3 प्रधान आरक्षक और 8 आरक्षकों के खिलाफ एसपी ने लाइन अटैच करने की कार्रवाई की है. कार्रवाई के बाद से ही पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. जिन पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है, उनके नाम हैं, प्रधान आरक्षक पवन भील, प्रधान आरक्षक भेरूलाल, प्रधान आरक्षक अविनाश शर्मा, आरक्षक सुरेंद्र सिंह, आरक्षक अजय जाट, आरक्षक प्रशान्त, आरक्षक दीपक बैरावत, आरक्षक दीपक कलावत, आरक्षक रोड़े लाल.आरक्षक विक्रम सिंह.आरक्षक मंजीत सिंह.
थानों प्रभारियों की व्यवस्था में भी किया बड़ा फेरबदल
लगातार जनसुनवाई और विभिन्न माध्यमों से मिल रही शिकायतों के आधार पर जिला पुलिस अधीक्षक ने बड़ा फेरबदल करते हुए जीरापुर थाना प्रभारी मुकेश गौर को लाइन भेजा है. उनके स्थान पर करनवास थाना प्रभारी को जीरापुर थाने में पदस्थ किया है. देवेंद्र सिंह राजपूत को करनवास थाने की जिम्मेदारी दी है. उप निरीक्षक अरविंद सिह राजपूत को कुरावर थाने में पदस्थ किया है. मोर सिंह मंडेलिया को सारंगपुर. मंगल सिंह राजपूत को संडावता चौकी . धर्मेंद्र शर्मा को इकलेरा चौकी. अमित त्यागी को नरसिंहगढ़ पदस्थ किया है. जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के थानों में बड़ा फेरबदल किया है, जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ें- दमोह स्कूल पर होगी FIR, सीएम शिवराज ने बताया बेहद गंभीर मामला, बोले- धर्मांतरण के कुचक्र को..
ADVERTISEMENT