भारतीय वायुसेना के 2 लड़ाकू विमान हुए क्रैश, मुरैना जिले के पहाड़गढ़ के जंगल में गिरा एक विमान

MP NEWS: भारतीय वायुसेना के 2 लड़ाकू विमान क्रैश हुए हैं. विमान क्रैश होकर मुरैना के पहाड़गढ़ इलाके के जंगल में आकर गिरे हैं.  इस दुर्घटना में एक पायलट की मौत होने की जानकारी प्रशासन द्वारा दी जा रही है. लेकिन बता रहे हैं कि इस दुर्घटना में 3 पायलट दो लड़ाकू विमानों में सवार […]

NewsTak

हेमंत शर्मा

28 Jan 2023 (अपडेटेड: 28 Jan 2023, 09:18 AM)

follow google news

MP NEWS: भारतीय वायुसेना के 2 लड़ाकू विमान क्रैश हुए हैं. विमान क्रैश होकर मुरैना के पहाड़गढ़ इलाके के जंगल में आकर गिरे हैं.  इस दुर्घटना में एक पायलट की मौत होने की जानकारी प्रशासन द्वारा दी जा रही है. लेकिन बता रहे हैं कि इस दुर्घटना में 3 पायलट दो लड़ाकू विमानों में सवार थे. अब इनमें से किसकी मौत हुई है या किसकी जिंदगी बची है, वह अभी स्पष्ट जानकारी देने की स्थिति में नहीं है.

Read more!

जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने दो लड़ाकू विमानों को आसमान में टकराते हुए देखा. जिसके बाद  उनमें से एक विमान आग का गोला बनकर मुरैना के पहाड़गढ़ के जंगल में आकर गिरा. बताया जा रहा है कि ये दो विमान सुखोई 30 और मिराज 2000 थे जो रिटर्न होते वक्त ही आसमान में टकरा गए. प्रारंभिक सूचना के अनुसार मिराज के पायलट ने विमान को मुरैना शहर में गिरने से बचाने के लिए पहाड़गढ़ के जंगल की तरफ विमान को मोड़ दिया था, जहां पर विमान क्रैश हो गया.

ग्वालियर एयरबेस से भरी थी उड़ान
बताया जा रहा है कि दोनों विमानों ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी. नियमित पेट्रोलिंग के क्रम में ही यह उड़ान भरी गई थी. जहां पर वे एयरबेस पर वापस लौटते समय में आसमान में टकरा गए और फिर दोनों विमान क्रैश हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर इंडियन एयरफोर्स के अधिकारी पहुंच गए हैं और उनके साथ में मुरैना के कलेक्टर और एसपी भी पहुंचे हैं. इंडियन एयरफोर्स के अधिकारी मौके पर पहुंचकर विमानों के मलबे को एकत्रित कर रहे हैं. विमान का ब्लैक बॉक्स तलाशा जा रहा है.

ग्रामीणों ने देखे शव के चिथड़े
घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने एयरफोर्स जवान के शव के चिथड़े देखे. चारों तरफ क्रैश विमान का मलबा बिखरा पड़ा हुआ था और विमान जल रहा था. ग्रामीणों ने घटना के बाद मोबाइल से वीडियाे बनाने लगे और उनको सोशल मीडिया पर वायरल किया जाने लगा. पूरे मामले को लेकर अभी तक इंडियन एयरफोर्स के अधिकारियों ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है. वे फिलहाल मामले की जांच कर रहे हैं कि यह दुर्घटना हुई कैसे. घटना में शहीद होने वाले पायलट की जानकारी इंडियन एयरफोर्स द्वारा अलग से प्रेस विज्ञप्ति जारी करके दी जाएगी. फिलहाल पुलिस-प्रशासन ने पूरे इलाके को अपनी निगरानी में ले लिया है और ग्रामीणों को घटनास्थल से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है.

    follow google news