22 हजार घोषणाएंं, 1 करोड़ युवा बेरोजगार; कमलनाथ ने दिया शिवराज सरकार के 18 साल का हिसाब-किताब

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में 18 साल की बीजेपी सरकार की कमियां गिनाते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ हमलावर रहे. मध्याह्न भोजन बनाने वाली महिलाओं के साथ अन्याय ही नहीं, अपमान भी हुआ है. मैं आपको रसोईया कहना नहीं चाहता. आप भोजन बनाती हैं और बच्चों की देखभाल करती हैं, इस तरह आप समाज सेवक […]

BJP unable to conquer Kamal Nath's stronghold Chhindwara. Congress sweeps all seven seats again.
BJP unable to conquer Kamal Nath's stronghold Chhindwara. Congress sweeps all seven seats again.

इज़हार हसन खान

02 Jul 2023 (अपडेटेड: 02 Jul 2023, 02:22 PM)

follow google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में 18 साल की बीजेपी सरकार की कमियां गिनाते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ हमलावर रहे. मध्याह्न भोजन बनाने वाली महिलाओं के साथ अन्याय ही नहीं, अपमान भी हुआ है. मैं आपको रसोईया कहना नहीं चाहता. आप भोजन बनाती हैं और बच्चों की देखभाल करती हैं, इस तरह आप समाज सेवक हैं. आप प्रदेश के भविष्य का निर्माण करती हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ रविवार को भेल दशहरा मैदान में महिला स्व सहायता समूह के सम्मेलन में बोल रहे थे.

Read more!

कमलनाथ ने कहा, ‘आप लोगों की बात मैंने ध्यान से सुनी है. मानदेय उचित नहीं मिलता, सिलेंडर नहीं मिलता और अन्य समस्याएं हैं. मैं हर चीज के विस्तार में नहीं जाता, लेकिन मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि कांग्रेस सरकार बनने पर आपके साथ हो रहे अन्याय को समाप्त कर दिया जाएगा और आपके साथ न्याय किया जाएगा.” कमलनाथ ने आगे कहा, ‘मुझे यह जानकर आश्चर्य होता है कि आप इतने वर्ष से यह अपमान और अन्याय किस तरह से सह रहे हैं.’

शिवराज सरकार पर पर बोला हमला
कमलनाथ ने कहा, मध्य प्रदेश में 1 करोड़ से अधिक नौजवान बेरोजगार हैं. मुख्यमंत्री रोजगार और नौकरी देने का वादा करते हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि जो संविदा कर्मी और अतिथि शिक्षक पहले से काम कर रहे हैं. आप उन्हीं को रोजगार दे दो, वही बड़ी बात होगी.’ उन्होंने आगे कहा- ‘उनकी सरकार को काम करने के लिए सिर्फ 15 महीने मिले, इसमें उनकी सरकार ने नीति और नियत का परिचय दिया. 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया, 1000 गौशाला का निर्माण कराया, 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली थी और भी विकास के कार्य किये.’

घोषणा मशीन हो गए हैं शिवराज: कमलनाथ
कमलनाथ ने कहा, शिवराज सिंह चौहान सरकार में 18 साल में 22000 घोषणाएं हुई हैं. शिवराज सिंह चौहान चुनाव आते देखकर घोषणा मशीन बन गए हैं और अब यह घोषणा मशीन झूठ मशीन में बदल गई है. 18 साल की सरकार में किसान परेशान हैं, नौजवान परेशान हैं, महिलाएं परेशान हैं, बेरोजगारी चरम पर है. भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं है. पैसा दो, काम लो का सिद्धांत प्रदेश में चल रहा है.’

प्रदेश के ऊपर चढ़ा दिया 3 लाख 30 हजार का कर्ज
कमलनाथ ने आगे कहा- शिवराज सरकार ने प्रदेश के ऊपर 330000 करोड रुपए का कर्ज चढ़ा दिया है. इस कर्ज का इस्तेमाल बेरोजगारों को नौकरी देने में या महिलाओं का मानदेय बढ़ाने में नहीं किया जा रहा है, बल्कि ठेका और कमीशन में किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 4 महीने बाद विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, आप सब लोग सत्य का साथ दीजिए और कांग्रेस को विजयी बनाइए.

ये भी पढ़ें: चेक बाउंस मामले में कांग्रेस के इस पूर्व मंत्री को एक साल की सजा, जानें क्या है पूरा मामला?

    follow google news