ग्वालियर में हादसा: बस की टक्कर से नर्सिंग छात्रा और गर्भस्थ शिशु की मौत, 4 स्कूली बच्चे भी घायल

Gwalior accident news: ग्वालियर शहर में कैंसर पहाड़ी से उतर रही पल्स वैली स्कूल की बस अनियंत्रित होकर मांढरे की माता मंदिर के पास पलट गई थी. बस में सवार चार बच्चे घायल हो गए, वहीं बस के पलटने से उसकी चपेट में पास से गुजर रही एक नर्सिंग छात्रा और उसके 8 महीने के […]

Accident, accidentnews, gwaliornews
Accident, accidentnews, gwaliornews

सर्वेश पुरोहित

• 06:55 PM • 22 Feb 2023

follow google news

Gwalior accident news: ग्वालियर शहर में कैंसर पहाड़ी से उतर रही पल्स वैली स्कूल की बस अनियंत्रित होकर मांढरे की माता मंदिर के पास पलट गई थी. बस में सवार चार बच्चे घायल हो गए, वहीं बस के पलटने से उसकी चपेट में पास से गुजर रही एक नर्सिंग छात्रा और उसके 8 महीने के गर्भस्थ शिशु की मौत. गर्भ में पल रहा बच्चा तो एक दिन पहले ही खत्म हो गया था. बुधवार सुबह नर्सिंग छात्रा ने भी दम तोड़ दिया है.

Read more!

जानकारी के मुताबिक ग्वालियर की कैंसर हिल्स पर एक दिन पहले स्कूली बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी. बस में सवार चार बच्चे घायल हुए थे, इसके साथ ही वहां से गुजर रही मथुरा की रहने वाली नेहा शर्मा भी बस की चपेट में आ गई. वह अपने पति और पांच साल की बेटी के साथ नर्सिंग की परीक्षा देने आई थी. हादसे में नेहा के गर्भ में पल रहे आठ माह के बच्चे की शाम को अस्पताल में मौत हो गई, जबकि बुधवार सुबह नेहा भी जिंदगी की जंग हार गई.

हादसे में 4 स्कूली बच्चे घायल
इस हादसे में स्कूली बच्चों में जिनिशा चोपड़ा (7), तानव चोपड़ा निवासी सराफा बाजार, दिव्या निवासी दौलतगंज और राघव गर्ग (11) निवासी निंबालकर की गोठ घायल हुए हैं। इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया था. हादसे का शिकार हुई बस पर्ल्स वैली स्कूली की बताई गई है.

ये भी पढ़ें: ग्वालियर: भर्ती में गलत जानकारी देने और गांजा तस्करी में लिप्त पाए जाने पर दो नव आरक्षक बर्खास्त, जानें

जिंदगी की जंग हार गई नेहा
हादसे के वक्त वहां से गुजर रही मथुरा की रहने वाली नेहा शर्मा भी बस की चपेट में आ गई. वह अपने पति और पांच साल की बेटी के साथ नर्सिंग की परीक्षा देने आई थी. एक्सीडेंट में उसका दायां पैर घुटने से टूट गया और बच्चा दानी फटने से गर्भ में पल रहा आठ माह के शिशु की मौत हो गई. गंभीर अवस्था में नेहा को परिवार हास्पिटल से जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर में शिफ्ट किया गया. यहां डाक्टरों ने छात्रा का आपरेशन कर बच्चेदानी व मृत शिशु को बाहर निकाला. ऑपरेशन के बाद भी नेहा की हालत चिंताजनक थी, लेकिन आज आज सुबह उसने दम तोड दिया.

ड्राइवर पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज
एएसपी मोती उर रहमान ने जानकारी देते हुये बताया कि हादसे के बाद बस चालक महेश माहौर मौके से भाग गया था. हालांकि देर रात उसे पकड़ लिया गया है. उस गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: MP: बारात में आई खड़ी टवेरा में विस्फोट, गाड़ी के उड़े परखच्चे; एक की मौत

    follow google newsfollow whatsapp