MP News: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम और नरसिंहपुर जिले के बीचो बीच स्थित दूधी नदी में शनिवार को 5 बच्चे डूब गए. कुल 6 बच्चे दूधी नदी पर पिकनिक मनाने पहुंचे थे. इनमें से 5 बच्चे नदी के अंदर नहाने चले गए थे और छटवा बच्चा घाट पर बैठा था, लेकिन जैसे ही उसने अपने सभी 5 दोस्तों को डूबते देखा, वैसे ही उसने दौड़कर ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी दी.
ADVERTISEMENT
5 बच्चों के डूबने की खबर मिलते ही नर्मदापुरम और नरसिंहपुर दोनों ही जिलों का पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंच गया और फिलहाल मौके पर रेसक्यू ऑपरेशन चल रहा है. डूबने वाले सभी 5 बच्चे 14 से 17 साल के हैं. ये सभी बच्चे नर्मदापुरम जिले के निवासी बताए गए हैं.
मौके पर बचाव दल डूबे हुए बच्चों की दूधी नदी में तलाश कर रहा है. एक मात्र बचे 17 साल के राजा चौधरी ने ग्रामीणों को अपने 5 दोस्तों के डूबने की खबर दी थी. राजा चौधरी ने पुलिस-प्रशासन को बताया कि जैसे ही बच्चे नहाने के लिए नदी के अंदर गए तो वे एक भंवर में फंस गए और उसके अंदर समाते चले गए. यह सीन देखकर मैं गांव की तरफ दौड़ा और सभी को घटना के बारे में बताया.
पूरी घटना साईखेड़ा थाना क्षेत्र की है और वहां की पुलिस की टीम गोताखोरों के साथ मौके पर मौजूद है. साईखेड़ा थाना अंतर्गत दूधी नदी के तुमड़ा घाट की यह घटना बताई जा रही है. सभी बच्चे नर्मदापुरम जिले के डूमर गांव के रहने वाले हैं. मौके पर बचाव दल डूबे हुए बच्चों की तलाश कर रहा है.
बच्चों के नाम आए सामने जो दूधी नदी में डूबे हैं
दीपेश चौधरी उम्र 14 वर्ष, अनिकेत चौधरी उम्र 17 वर्ष,समीर वंशकार उम्र 16 वर्ष,करण अहिरवार उम्र 17 वर्ष,किशन अहिरवार उम्र 17 वर्ष दूधी नदी में डूबे हैं. इसकी तलाश की जा रही है. इनके साथ सिर्फ एक बच्चा बचा है क्योंकि वह नदी में नहीं उतरा था. राजा चौधरी को लेकर ही बचाव दल डूबे हुए बच्चों की तलाश कर रहा है.
ये भी पढ़ें– बागेश्वर धाम से 12 साल की बच्ची गायब, पुलिस ने नहीं सुनी शिकायत, कब थमेगा ये सिलसिला?
ADVERTISEMENT