छोटी सी बात पर गुस्से में पागल हो गया 70 साल का बुजुर्ग, 8 साल के बच्चे पर किए कुल्हाड़ी से 3 वार

Ashoknagar News: मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमें एक छोटी सी बात पर पड़ोस में रहने वाले बुजुर्ग ने 8 साल के बच्चे की कुल्हाड़ी से कई वार करके बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी. असल में, बुजुर्ग ने रास्ते में बागड़ रख दिया है, […]

mp crime ashok nagar news crime news 70 year old man 8 year old child 3 times with an axe murder news
mp crime ashok nagar news crime news 70 year old man 8 year old child 3 times with an axe murder news

राहुल जैन

06 Sep 2023 (अपडेटेड: 06 Sep 2023, 11:29 AM)

follow google news

Ashoknagar News: मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमें एक छोटी सी बात पर पड़ोस में रहने वाले बुजुर्ग ने 8 साल के बच्चे की कुल्हाड़ी से कई वार करके बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी. असल में, बुजुर्ग ने रास्ते में बागड़ रख दिया है, जिससे आने-जाने वालों को निकलने में परेशानी हो रही थी. इस बात को लेकर बच्चे के माता-पिता ने विरोध जताया था, ये बात बुजुर्ग को चुभ गई और उसने आज (बुधवार) जब बच्चा खेल रहा था तो उसने कुल्हाड़ी से बच्चे पर वार किए और बेरहमी से उसकी हत्या कर दी.

Read more!

बुजुर्ग इस बात से इतना ज्यादा नाराज था कि उसने बच्चे के सिर, गर्दन और पैरों पर तीन बार कुल्हाड़ी से वार किए. जिससे बच्चे ने मौके पर तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया. हत्या के समय बच्चा शौच करने के लिए जा रहा था. बुजुर्ग ने बच्चे की हत्या उसके घर से 100 मीटर की दूरी पर ही की. सड़क पर खून की धारा बह निकली. बुजुर्ग हत्या कर मौके से फरार हो गया था.

बता दें कि बच्चा अपने घर से सुबह 06.30 बजे के लगभग शौच के लिए गया हुआ था, उसी समय आरोपी बुजुर्ग ने रास्ते मे कुल्हाड़ी से बच्चे की हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है, जिसका नाम मजबूत सिंह खंगार है जो कि लड़के के घर के सामने ही रहता था, घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. घटना के बाद बच्चे का दादा जब वहां से निकला तो बच्चा खून से लथपथ सड़क पर पड़ा हुआ था.

अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

सड़क पर खून की धारा बह रही थी. बच्चे को देखते दादा ने परिजनों व पुलिस को सूचना दी. जिसको अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं आरोपी को गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अन्य जानकारी जुटाने की कोशिश में लगी हुई है.

थाना प्रभारी जंग बहादुर तोमर ने बताया कि हत्या की कोई वजह सामने नहीं आई है, लेकिन बुजुर्ग बच्चे के माता पिता से इस बात से नाराज था, उसने आम रास्ते में बागड़ गाड़ दी थी, जिसका बच्चे के माता-पिता ने विरोध किया था, इससे नाराज होकर बच्चे की हत्या की है.

    follow google newsfollow whatsapp