वीडियो जारी कर आत्महत्या करने वाले किसान के मामले में आरोपियों पर मामला हुआ दर्ज

Harda News: हरदा जिले के सिरोली थाना क्षेत्र कर्ज में डूबे किसान ने पिछले दिनों आत्महत्या कर ली थी, मौत के बाद किसान के मोबाइल से 2 वीडियो मिले थे, जिसमें किसान ने आत्महत्या की वजह बताई थी. किसान पर करीब 40 लाख रूपये का कर्ज था जिसके कारण उसने आत्महत्या का फैसला लिया था, […]

Harda, Harda News Farmer, Farmer Sucide, Harda News, Mp News, Mp Breaking, Mp Breaking News

Harda, Harda News Farmer, Farmer Sucide, Harda News, Mp News, Mp Breaking, Mp Breaking News

लोमेश कुमार गौर

12 Jun 2023 (अपडेटेड: 12 Jun 2023, 01:27 PM)

follow google news

Harda News: हरदा जिले के सिरोली थाना क्षेत्र कर्ज में डूबे किसान ने पिछले दिनों आत्महत्या कर ली थी, मौत के बाद किसान के मोबाइल से 2 वीडियो मिले थे, जिसमें किसान ने आत्महत्या की वजह बताई थी. किसान पर करीब 40 लाख रूपये का कर्ज था जिसके कारण उसने आत्महत्या का फैसला लिया था, अब इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Read more!

जानकारी के मुताबिक शंकर निवासी किसान राजेश करोड़े की आत्महत्या के मामले में 4 लोगों सहित अन्य के खिलाफ 306, 34, एवं मध्यप्रदेश ऋणियों का संरक्षण अधिनियम की धारा 1937 की 3 एवं 4 का मामला दर्ज किया है. किसान ने कर्जदारों के तानों से तंग आकर  सल्फॉस की गोली खाकर सुसाइड कर लिया था,

बेटे ने बताया परिवार पर 40 लाख का कर्ज
किसान के बेटे ने बताया कि परिवार पर करीब 40 लाख रूपये का कर्ज था, पिता जी के साथ ही पूरा परिवार उन पैसों को वापस लौटाने का लगातार प्रयास कर रहे थे, लेकिन हमारे पास इतना पैसा नहीं है कि हम एक ही बार में पूरा पैसा चुका सकें, पिता जी को आए दिन पैसों के लिए बीच बाजार तंग किया जाता था, और धमकी भी मिलती थी, जिसके कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली थी. पिता जी जाने के पहले पूरी लिस्ट बनाकर गए हैं किसका कितना पैसा देना हैं और कौन ज्यादा परेशान कर रहा था,

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के लिए प्रियंका गांधी की 5 गारंटी, जानें, कौन से वादों को पूरा करने का भरोसा दिया

पुलिस ने किया मामला दर्ज
सिराली थाना प्रभारी मदन पवार ने कहा कि मृतक के मोबाइल से मिले साक्ष्य और परिजनों के बयान के आधार पर दुर्गेश कुशवाहा, शाबिर खां, कालू चाचा एवं बुद्धू बलाई व अन्य के खिलाफ धारा 306,34 भादवि. 3, 4 म.प्र. ऋणियो का संरक्षण अधिनियम 1937 की का अपराध दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि अभी मामले की जांच चल रही है. जांच में और भी जिन लोगों के नाम आंएगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

किसान के पास से बरामद कर्ज का हिसाब

वीडियो में किसान बोला- बेटा सबका कर्जा चुका देना
किसान के मोबाइल में 2 वीडियो मिले एक वीडियो 2 मिनट 18 सेकंड का है, जबकि दूसरा 34 सेकेण्ड का है। दुसरे वीडियो में किसान कहा रहा कि 4 दिन बाद मकान बेच देना. जबकि पहले वीडियो में आत्महत्या से पहले किसान कह रहा है, कि किशोर भैया का एक लाख, चिंता जीजी का 60 हजार, मीरा का 80 हजार देना है, बुद्धिलाल को 4 लाख 50 हजार, दाई मामा को 50 हजार, मम्मू तार को एक लाख रुपए, भरत सिंगावने का 80 हजार (मूल दे दिया बस ब्याज रहा), प्रकाश सोमानी का 2 लाख 30 हजार, अशोक साव को 24 लाख 50 हजार रुपए ब्याज सहित देना है. इसके अलावा कुछ जमीन के बारे में कुछ कहता है. इसके बाद रोते हुए कहता है कि सब कर्जा दे देना बेटा मैं तो कुछ नहीं कर पाया. किसान ने दो पन्नों में लिखा कि 14 लोगों को कर्ज चुकाना है. जिसमे से साबिर खान, दुर्गेश कुशवाह और कल्लू चाचा बहुत ज्यादा परेशान कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी भीषण आग! मध्य प्रदेश सरकार के कई अहम दस्तावेज जलकर राख?

    follow google newsfollow whatsapp