MP Election 2023: मध्य प्रदेश में (Madhya Pradesh) चुनाव में कुछ ही दिन बाकी हैं. प्रत्याशियों के नामांकन होना भी शुरू हो गए हैं, लेकिन बगावत का सिलसिला अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर नेता अपनी पार्टी छोड़ रही हैं. लेकिन हद तो तब हो गई जब आम आदमी पार्टी (AAM Admi Party) के प्रत्याशी ने टिकट मिलने के बाद पार्टी छोड़ कांग्रेस (Congress) का दामन थाम लिया.
ADVERTISEMENT
टिकट न मिलने से नाराज होकर कांग्रेस नेता विक्की यादव ने आम आदमी पार्टी ज्वॉइन की थी. आम आदमी पार्टी ने विक्की यादव को उज्जैन उत्तर से अपना प्रत्याशी भी घोषित कर दिया गया था. लेकिन सोमवार को पीसीसी कमलनाथ से मिलने के बाद विक्की यादव का मन बदल गया. उन्होंने टिकट मिलने के बावजूद आम आदमी पार्टी छोड़कर फिर से कांग्रेस ज्वॉइन कर ली.
ये भी पढ़ें: सिंधिया ने फिर लगाई कांग्रेस में सेंध, इन दो महिला नेताओं को दिला दी BJP की सदस्यता
कमलनाथ से मुलाकात ने बदल दिया मन?
दोबारा घर वापसी के बाद विवेक यादव ने वीडियो जारी कर कांग्रेस ज्वॉइन करने की जानकारी दी. उन्होंने कहा, “मैं टिकट नहीं मिलने से नाराज जरूर था किंतु कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लगातार मुझसे संपर्क में थे. कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने पहले ही फोन के माध्यम से चर्चा की थी. इसके साथ ही कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी मेरे घर मुलाकात करने के लिए आए थे. सोमवार को जब कमलनाथ के निर्देश पर कुलदीप इंदौरा ने घर आकर मुझे अधिकारपूर्वक पार्टी में काम करने की बात कही. मुझे कमलनाथ जी से मिलने के लिए भोपाल लेकर गए. उसके बाद कमलनाथ ने मुझे कांग्रेस पार्टी में काम करने के लिए कहा. कमलनाथ से मुलाकात के बाद अब मुझे कांग्रेस पार्टी द्वारा जो भी काम दिया जाएगा वह मैं करूंगा.”
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश की 228 सीटों पर लॉक हुए मुकाबले, यहां जानिए कौन किसे दे रहा टक्कर
दिलचस्प हुआ उज्जैन उत्तर का मुकाबला
बता दें कि उज्जैन उत्तर विधानसभा का मुकाबला इस बार काफी दिलचस्प है. बीजेपी ने अनिल कालूखेड़ा को टिकट दिया है तो वहीं कांग्रेस ने माया राजेश त्रिवेदी को मैदान में उतारा है, हालांकि पहले विवेक यादव उनका विरोध कर रहे थे, लेकिन अब उनके पक्ष में काम करने का मन बना लिया है.
ये भी पढ़ें: CM शिवराज के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरने को तैयार मिर्ची बाबा? अखिलेश यादव ने दिया ये इशारा
ADVERTISEMENT