MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों (Vidhansabha Chunav) में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. इसी के मद्देनजर एक के बाद एक सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही हैं. अब आम आदमी पार्टी (AAM Admi Party) ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. आप ने 30 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. तीसरी लिस्ट में मैहर से बैजनाथ कुशवाहा, कालापीपल से चतुर्भुज तोमर को टिकट दिया गया है.
ADVERTISEMENT
इन सीटों पर उतारे प्रत्याशी
आम आदमी पार्टी ने जौरा सीट से भगवती धाकड़, गोहद से यशवंत पटवारी, ग्वालियर ग्रामीण से सुमित पाल, ग्वालियर विधानसभा सीट से रोहित गुप्ता, ग्वालियर दक्षिण से पंकज गुप्ता, नरियावली से अरविंद तोमर, सागर से मुकेश कुमार जैन, बंडा से सुधीर यादव, जतारा से अनीता प्रभुदयाल खटीक, पृथ्वीपुर से उमा कुशवाहा, खरगापुर से प्यारेलाल सोनी, राजनगर से राजू पाल, मैहर से बैजनाथ कुशवाह, रामपुर-बघेलन से शशि दीपक सिंह बघेल, त्योंथर से महर्षि सिंह, गुड़ से प्रखर प्रताप सिंह को टिकट दिया है.
आप ने किसे बनाया उम्मीदवार?
आप ने मुरवाड़ा से सुनील मिश्रा, जबलपुर कैंट से राजेश कुमार वर्मा, बेओहारी से रामपाल सिंह, चितरंगी से महादेव सिंह, शाहपुरा से अमर सिंह मार्को, परसवाड़ा से शिव शंकर यादव, बालाघाट से शिव जायसवाल, कटंगी से प्रशांत मेशराम, नरसिंहगढ़ से हेमंत शर्मा, कालापीपल से चतुर्भुज तोमर, पांसेमल से दयाराम डाबर, मनावर से लाल सिंह बर्मन, इंदौर 5 से विनोद त्यागी और उज्जैन उत्तर से विवेक यादव को उम्मीदवार बनाया है.
69 सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी
आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की तीन सूचियां जारी कर दी हैं. तीसरी लिस्ट में 30 उम्मीदवारों का नाम है. दूसरी लिस्ट में 29 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया था, वहीं पहली लिस्ट में 10 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी. इस तरह आप ने अब तक कुल 69 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें: MP Election: बसपा ने जारी की उम्मीदवारों की 7वीं सूची, इन सीटों पर उतारे प्रत्याशी
ADVERTISEMENT