MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों (Vidhansabha Chunav) को लेकर राजनीतिक दल पूरी ताकत झोंक रहे हैं. एक के बाद एक सभी पार्टियां उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रही हैं. आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में 10 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है.
ADVERTISEMENT
आजाद समाज पार्टी ने करैरा से रामेश्वर सोलंकी, कोलारस से ठाकुरलाल जाटव, पन्ना से मेवालाल अहिरवार, आष्टा से अजय परमार, इछावर से जितेंद्र कुमार अहिवार, आगर से अजय सूर्यवंशी, शुजालपुर से कैलाश चौरड़िया, कालापीपल से योगेश मालवीय, घट्टिया से बालू सिंह वाणिया और मनासा से महेश मेघवाल को चुनावी मैदान में उतारा है. आजाद समाज पार्टी ने सीहोर, शिवपुरी और शाजापुर जिलों की 2-2 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.
ये भी पढ़ें: MP में आ गई एक और सूची, बसपा की रामबाई के खिलाफ चंद्रशेखर आजाद ने उतारा ये उम्मीदवार
16 सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी
चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी मध्य प्रदेश में अपनी जमीन बनाने की कोशिश में जुटी हुई है और पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतर रही है. पार्टी ने अब तक कुल 23 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. पहली सूची के जरिए आजाद समाज पार्टी ने 6 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, वहीं दूसरी सूची में 7 सीटों पर और तीसरी सूची में 10 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है.
ये भी पढ़ें: चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच दरार? क्या आने वाले दिनों में बन पाएगी बात, जानें
कहां से किसको मिला टिकट?
आजाद समाज पार्टी ने अपनी पहली सूची में 6 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किये थे. इसमें इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा से विनोद यादव, मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा से अनिल सिंह गुर्जर, अशोकनगर जिले की मुंगवाली विधानसभा से दौलत प्रताप लोधी, भिंड जिले की अटेर विधानसभा से राधेश्याम बघेल, बिदिशा जिले की शमशाबाद विधानसभा से मार्वन सिंह और बुरहानपुर सीट से दत्तु मेंढ़े को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. दूसरी सूची के जरिए दबंग विधायक रामबाई के विरोध में पथरिया सीट पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया था.
ये भी पढ़ें: बसपा की आ गई पांचवीं लिस्ट, BJP के बागियों की बल्ले-बल्ले, जानें किसे-किसे मिला टिकट?
ADVERTISEMENT