Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के धार जिले में 20 साल की युवती की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल, जिस युवक ने युवती को गोली मारी है, उसके खिलाफ युवती ने छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था और आज वह आरोपी के खिलाफ कोर्ट में गवाही देने जा रही थी. जानकारी के मुताबिक, बसंत विहार कॉलोनी में बुधवार सुबह पूजा चौहान रेस्टोरेंट की ओर जा रही थी, तभी एक युवक ने उस पर फायर कर दिया. आवाज सुनकर जब तक स्थानीय लोग मदद के लिए दौडे़, तब तक पूजा की मौत हो चुकी थी.
ADVERTISEMENT
आरोपी की पहचान दीपक राठौर के रूप में की गई है. आरोपी और मृतिका के बीच पहले से जान पहचान होने की बात सामने आई है. इस संबंध में एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आज (बुधवार) बसंत विहार कालोनी में एक लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस युवती का दीपक राठौर के नाम के व्यक्ति से जान पहचान थी और वह युवती से शादी करना चाहता था. लेकिन इस रिश्ते में गड़बड़ी तब शुरू हुई, जब 2020 में युवती ने आरोपी दीपक राठौर के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला धारा 354 में मुकदमा दर्ज करवाया था.
दीपक की मां ने कर ली थी आत्महत्या
इस दौरान 2021 में दीपक की मां ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी, जिस पर आरोपी तो दीपक ने मृतिका, उसकी मां और भाई के खिलाफ धारा 306 का मामला दर्ज करवाया था इसके अलावा जब ये 2021 गवाही देने जा रही थी तो इसने मारपीट की थी जिस पर मारपीट का मामला दर्ज करवाया था. आज मृतिका धारा 306 के मामले की कोर्ट में गवाही देने जा रही थी, तभी आरोपी दीपक ने गोली मारकर हत्या कर दी है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी के गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
नौगांव पुलिस टीम मौके पर पहुंची, पुलिस ने दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. युवती ने जिस युवक के खिलफ केस दर्ज कराया था, उस पर युवक की केस आज कोर्ट में पेशी थी.
ये भी पढ़ें: एयरगन के छर्रे से इंजीनियरिंग के छात्र की मौत, मरने से पहले दे गया ये बयान
ADVERTISEMENT