मध्यप्रदेश के इंदौर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें ऑनलाइन गेम की लत ने एक 12 साल के मासूम बच्चे जान ले ली. यह घटना 31 जुलाई की है. उस दिन बच्चा घर पर अपनी मां के मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेल रहा था. इसी दौरान, उसने गलती से अपनी मां के बैंक अकाउंट से 3000 का ट्रांजेक्शन कर दिया.
ADVERTISEMENT
हालांकि जब मां को इस बात का पता चला, तो उन्होंने बेटे को डांटने की जगह उसे प्यार से समझाया. लेकिन बच्चे पर इस बात का ऐसा गहरा असर पड़ा की वह चुपचाप अपने कमरे में चला गया और काफी देर तक बाहर नहीं आया.
काफी देर तक कमरे में रहा बंद
वहीं काफी देर से कमरे को बंद देख जब घरवालों ने दरवाजा खटखटाया और अंदर से कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्हें चिंता होने लगी. उन्होंने तुरंद दरवाजा तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की, अंदर जाकर जो उन्हें जो नजारा दिखा उसे देख अभी परिवार सदमें में ही है.
दरअसल इस मामूली बात का बच्चे पर ऐसा असर पड़ा की उसने पंखे से लटककर अपनी जान दे दी. परिवार तुरंत बच्चे को अस्पताल लेकर गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
एक दिन पहले ही मनाया गया था जन्मदिन
इस घटना के ठीक एक दिन पहले यानी 30 जुलाई को घर में उसी बच्चे का जन्मदिन काफी धूमधाम से मनाया गया था. उस वक्त शायद ही किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि खुशियों भरा यह माहौल इतनी जल्दी मातम में बदल जाएगा.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधिकारी राजेश जैन ने बताया कि शुरुआती जांच में यह आत्महत्या का मामला ही लग रहा है, जिसका कारण ऑनलाइन गेम और पैसों का लेन-देन है.
यह घटना ऑनलाइन गेम्स के लत को लेकर एक गंभीर सवाल खड़ा करती है. जाहिर है इस तरह के गेम बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं.
मृतक बच्चे के ताऊ ने इस घटना के बाद केंद्र सरकार से अपील की है कि बच्चों को इस तरह के ऑनलाइन गेम्स के बुरे प्रभावों से बचाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं. यह घटना सभी अभिभावकों के लिए एक चेतावनी है कि उन्हें अपने बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नज़र रखनी चाहिए और उन्हें इस तरह के गेम्स से दूर रखने की कोशिश करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: MP में मौसम का बदला मिजाज! भोपाल, इंदौर समेत इन इलाकों में चलेंगी तेज हवाएं, बिजली गिरने का खतरा
ADVERTISEMENT