MP: दो दिन की बारिश के बाद कोहरे में ढक गए कई शहर, जल्दी आ गयी कड़कती ठंड

बारिश की बूंदों के साथ ही ठंड ने भी प्रदेश में दस्तक दे दी है. विदिशा, भोपाल, नर्मदापुरम, दतिया, ग्वालियर और जबलपुर समेत कई जिलों में बादल और कोहरा छाये हुए हैं.

mp weather, mp weather change, mp weather, weather Update, cold, winter news
mp weather, mp weather change, mp weather, weather Update, cold, winter news

एमपी तक

29 Nov 2023 (अपडेटेड: 29 Nov 2023, 05:46 AM)

follow google news

MP Weather: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बेमौसम बारिश (Rain) का सिलसिला लगातार जारी है. बादलों (Clouds) ने प्रदेश में पहरा डाला हुआ है, जिसकी वजह से पारा लुढ़क गया है और ठंड भी बढ़ गई है. साथ ही कोहरे ने भी दस्तक देना शुरू कर दिया है. बारिश और कोहरे की वजह से दिन में भी लोग वाहनों की लाइट जलाए हुए हैं. मौसम विभाग (IMD) ने कई जिलों के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है.

Read more!

शुरू हुई कड़ाके की ठंड

नवंबर में ठंड का इंतजार किया जा रहा था, इसी बीच बारिश की शुरुआत हो गई. बारिश की बूंदों के साथ ही ठंड ने भी प्रदेश में दस्तक दे दी है. विदिशा, भोपाल, नर्मदापुरम, दतिया, ग्वालियर और जबलपुर समेत कई जिलों में बादल और कोहरा छाये हुए हैं. प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ना शुरू हो गई है. मौसम की पहली सर्दी ने परेशान कर दिया है. मंगलवार को पचमढ़ी में 9.8, खजुराहो में 12, दतिया में 12.1, भोपाल में 15.8, ग्वालियर में 14, इंदौर में 16.5 और जबलपुर में 15.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.

Loading the player...

ये भी पढ़ें: MP Weather: बारिश का दौर जारी! प्रदेश भर में लुढ़का पारा, प्रशासन ने स्कूलों का टाइम बदला

कब तक जारी रहेगी बारिश?

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आने वाले 3-4 दिन तक पूरे मध्य प्रदेश का मौसम ऐसा ही रहने वाला है. भोपाल, सिवनी, ग्वालियर, डिंडौरी जैसे कई शहरों में लगातार बारिश जारी है. IMD ने 30 तारीख को भी प्रदेशभर में जोरदार बारिश का अनुमान जताया है. डिंडौरी, बालाघाट, उमरिया, मंडला, छिंदवाड़ा,बैतूल, नरसिंहपुर और जबलपुर जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.

Loading the player...

बारिश से किसको फायदा?

ये बेमौसम बारिश गेहूं, चना, सरसों जैसी रबी की फसलों के लिए लाभदायक मानी जा रही है. माना जा रहा है कि बारिश की वजह से फसलों को फायदा होगा. वहीं बढ़ती ठंड की वजह से स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. कई जगहों पर 5वीं तक के स्कूलों को 9 बजे के बाद खुलने के आदेश जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: गुजरात में बना चक्रवात करवा रहा है मध्य प्रदेश में बारिश, कड़कड़ाती ठंड के लिए रहिए तैयार

    follow google newsfollow whatsapp