शादी के 5 दिन बाद ही दो दुल्हनों ने किया वो कारनामा कि सिर पीटते रह गए दूल्हे

Gwalior Crime News: ग्वालियर में एक बार फिर लुटेरी दुल्हन की चौंकाने वाली कहानी सामने आई है. चचेरे भाइयों से एक सप्ताह पहले उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रहने वाली दो बहनों ने बिचौलियों के माध्यम से मंदिर में शादी की. अब उन्हीं दोनों भाइयों का आरोप है कि 5 दिन के भीतर ही दोनों […]

After 5 days of marriage, two robber brides did the scandal that the groom kept beating his head,
After 5 days of marriage, two robber brides did the scandal that the groom kept beating his head,

सर्वेश पुरोहित

16 Jun 2023 (अपडेटेड: 16 Jun 2023, 04:42 PM)

follow google news

Gwalior Crime News: ग्वालियर में एक बार फिर लुटेरी दुल्हन की चौंकाने वाली कहानी सामने आई है. चचेरे भाइयों से एक सप्ताह पहले उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रहने वाली दो बहनों ने बिचौलियों के माध्यम से मंदिर में शादी की. अब उन्हीं दोनों भाइयों का आरोप है कि 5 दिन के भीतर ही दोनों की दुल्हनें लाखों रुपये का मशरुका (ज्वैलरी का सामान) लेकर गायब हो गई हैं. अब पीड़ित युवक बिचौलियों के जरिए अपनी रकम वापसी की कोशिश कर रहे हैं और अब दोनों ने पुलिस से शिकायत की है.

Read more!

दरअसल ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के दर्पण कॉलोनी में रहने वाले भरत गुप्ता और उनका चचेरा भाई रोहित गुप्ता ने अपने बुआ के लड़के बंटी गुप्ता और उसके दोस्त जीतू एवं लालू के कहने पर उत्तर प्रदेश की गोरखपुर की रहने वाली दो युवतियों से यह समझ कर शादी की थी कि उनका घर बस जाएगा. उन्हें क्या मालूम था कि घर बसने के पांच दिन बाद ही उनकी जिंदगी में आई ये दुल्हनें लुटेरी हैं और उनका घर उजाड़ देंगी. भरत गुप्ता ने आरोप लगाया कि घटना गुरुवार उस समय की है, जब हाईकोर्ट में काम करने वाले सुबह अपनी पत्नी से मिलने के बाद दफ्तर चला गया था.

भरत गुप्ता ने बताया कि घर में उनकी मां और बड़ी बहन थी. इस बीच दोनों युवतियां संजना और अंजलि घर से करीब 6 तोला सोना डेढ़ लाख रुपए नगद लेकर गायब हो गईं. इतना ही नहीं, इन लड़कियों ने घर के सदस्यों को निरुद्ध करने के लिए बाहर से चटकनी भी लगा दी थी. जैसे ही मां का फोन भरत गुप्ता के पास कोर्ट में पहुंचा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. क्योंकि वह थोड़ी देर पहले ही पत्नी से प्रेम भरे अंदाज में मिलकर कोर्ट पहुंचे थे. उन्होंने तुरंत ही अपनी पत्नी को मोबाइल लगाया लेकिन उसका मोबाइल पहले नो रिप्लाई हुआ और उसके बाद बंद हो गया.

फोटो- एमपी तक

अंजलि चौहान और संजना चौहान दुल्हन के रूप में आईं
एक युवती अंजलि चौहान बताई गई है, जबकि उसकी बड़ी बहन संजना चौहान भी दुल्हन के रूप में इस घर में आई थी. भरत के पास उनका आधार कार्ड भी है, जिसमें उनका पता पारसखंड बरगदवा हरेंया महाराजगंज उत्तर प्रदेश लिखा हुआ है. खास बात यह है कि इसी महीने 9 जून को घर में ही सगाई संबंध हुआ था और अगले ही दिन रोहित का भी सगाई संबंध घर से हुआ. इसके बाद 11 जून को भरत और रोहित की शादी अंजलि और संजना से हो गई.

हैरानी की बात यह है कि लड़कियों की तरफ से इस शादी कार्यक्रम में कोई भी शामिल नहीं हुआ था. भरत गुप्ता ने अब थाना प्रभारी से आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें: शक्की पति ने पत्नी का मोबाइल छीना तो पत्नी ने खौलते हुए तेल से पति का किया बुरा हाल

    follow google news