कब खुद का मुंह काला करेंगे कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया? बता दी तारीख और जगह

MP Election 2023: भांडेर विधायक फूल सिंह बरैया का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे बीजेपी के 50 सीट आने पर खुद का मुंह काला करने की बात कर रहे हैं.

After crushing defeat of Congress in mp Phool Singh Baraiya , Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election counting, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election result
After crushing defeat of Congress in mp Phool Singh Baraiya , Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election counting, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election result

एमपी तक

05 Dec 2023 (अपडेटेड: 05 Dec 2023, 07:59 AM)

follow google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा (BJP) को पूर्ण बहुमत मिला है, जबकि कांग्रेस (Congress) को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. तमाम कांग्रेस नेताओं के दावे इसके बाद फेल हो गए हैं. सबसे ज्यादा चर्चा इस वक्त भांडेर विधायक फूल सिंह बरैया (Phool Singh Baraiya) की हो रही है. बरैया का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे बीजेपी के 50 सीट आने पर खुद का मुंह काला करने की बात कर रहे हैं. चौंकाने वाली बात ये है भाजपा की जीत के बाद फूल सिंह बरैया ने अपनी बात पर कायम रहने का दावा किया है.

Read more!

BJP की 50 सीट आईं तो करूंगा काला मुंह

कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमे वो बीजेपी के 50 सीट आने पर खुद का मुंह काला करने की बात कर रहे हैं. बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद ये वीडियो चर्चा में आ गया है और सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है कि क्या फूल सिंह बरैया अब अपना मुंह काला करेंगे?

यहां देखें- बरैया ने जनवरी में क्या बयान दिया था

मुंह काला करेंगे फूल सिंह बरैया

भाजपा की हार के बाद फूल सिंह बरैया ने एमपी तक से बातचीत की. उन्होंने कहा ‘मैं अपनी बात पर कायम हूं, खुद अपना मुंह काला करूंगा’. एमपी तक से बातचीत करते हुए फूल सिंह बरैया ने कहा है कि वो अपनी बात पर कायम है और आगामी 7 दिसंबर को राजभवन के सामने दोपहर 2 बजे अपने हाथों से मुंह काला करेंगे.

EVM पर उठाए सवाल

फूल सिंह बरैया ने इसके साथ ही ईवीएम पर सवाल उठाते हुए कहा है कि बैलट की गिनती में तो कांग्रेस आगे थी, लेकिन जैसे ही ईवीएम से गिनती शुरू हुई तो बीजेपी आगे निकल गयी.फूल सिंह बरैया ने कहा है कि ईवीएम से वोटिंग होना बंद होना चाहिए. बता दें कि दिग्जविय सिंह ने कांग्रेस की हार के लिए ईवीएम को जिम्मेदार बताया है और हैकिंग की आशंका जताई है.

ये भी पढ़ें: पापा विधायक बन गए हमारे! अब पैरों पर चल पाओगे तुम? BJP नेता प्रीतम लोधी के बेटे का ऑडियो वायरल

    follow google news