प्रेमिका के पति की हत्या कर सबूत मिटाने के लिए राख होने तक जलाया शव; ऐसी है खौफनाक कहानी

MP Crime: दिल्ली में हाल में हुए दो हत्याकांड ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया. वहां पर प्रेमी के अपनी प्रेमिका को खौफनाक तरीके से हत्या की और उसके शव को फ्रिज में रख दिया. इन दोनों हत्याओं में समानता ये है कि प्रेमियों ने अपनी प्रेमिका का शव फ्रिज में रख […]

After killing girlfriend husband dead body was burnt to ashes to destroy evidence read full scary story
After killing girlfriend husband dead body was burnt to ashes to destroy evidence read full scary story

हेमंत शर्मा

• 03:55 PM • 15 Feb 2023

follow google news

MP Crime: दिल्ली में हाल में हुए दो हत्याकांड ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया. वहां पर प्रेमी के अपनी प्रेमिका को खौफनाक तरीके से हत्या की और उसके शव को फ्रिज में रख दिया. इन दोनों हत्याओं में समानता ये है कि प्रेमियों ने अपनी प्रेमिका का शव फ्रिज में रख दिया. इससे उलट मध्य प्रदेश के भिंड से हत्या की एक दूसरी ही खौफनाक कहानी निकलकर सामने आई है, जिसमें प्रेमी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका को पाने के लिए उसके पति को रास्ते हटाने के लिए डरावना प्लान तैयार करता है. पुलिस ने इस मामले में महिला और उसके प्रेमी समेत तीन चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मर्डर के खुलासे के बाद काफी चर्चा हो रही है.

Read more!

पुलिस के मुताबिक, प्रेमिका के पति की प्लान तरीके से हत्या की और फिर सबूत मिटाने के लिए शव को जंगल में दो दिन तक जलाया और इसके बाद बचे हुई हड्डियां चंबल नदी में बहा दीं, जिससे किसी को कानों कान पता ही न चले. इससे पहले प्रेमी ने उसके पति से दोस्ती कर ली और फिर उसकी हत्या कर दी. इतना ही नहीं, हत्यारा प्रेमी बेखौफ होकर शव को जंगल में छिपाकर रखा और दो दिन तक जंगल में उसे जलाता रहा. जब शव जल गया तो वह फिर से शव के पास पहुंचा और आग ठंडी करने के लिए पानी डाल दिया. इसके बाद बचे हुई हड्डियों को बोरी में भरकर चंबल नदी में बहाकर घर लौट आया.

यह घटना भिंड के गोहद चौराहा थाना इलाके की है, जहां पति-पत्नी के बीच पत्नी का पुराना प्रेमी आ गया और उसने अपनी प्रेमिका के पति को रास्ते से हटाने के लिए मार डाला.

ये भी पढ़ें: फरेबी पत्नी ने हाथ पर गुदवा रखा था प्रेमी का नाम, रोड़ा बने पति को रास्ते से हटाया; ऐसे खुला राज

पांढरी के जंगलों में ले जाकर शव को 2 दिन तक जलाया
अनुराग ने मोनू की हत्या कर दी लेकिन शव को ठिकाने लगाने के लिए अनुराग मोनू के शव को लेकर पांडरी के जंगलों में पहुंच गया. यहां अनुराग ने अपने साथियों के साथ मिलकर मोनू के शव को आग लगा दी और वहां से वापस लौट आया. इसके बाद अनुराग दूसरे दिन फिर से जंगल में पहुंचा और मोनू के शव को एक बार फिर से आग लगाई. आग लगने की वजह से मोनू के शव म अवशेष ही शेष रह गए.

ये भी पढ़ें: वहशीपन से निकली ऐसी क्रूरता, अपने ही नवजात की गर्दन पर चढ़ गई मां; पढ़ें एक मां के जल्लाद बनने की कहानी

चंबल नदी में बहाई हड्डियां
मोनू के शव के अवशेष इकट्ठा करके अनुराग ने चंबल नदी में बहा दिए और इसके बाद घर वापस लौट आया. अनुराग ने सोचा था कि अब मोनू की मौत की हकीकत का खुलासा कभी नहीं हो सकेगा और कोई कभी नहीं जान सकेगा कि आखिर मोनू कहां चला गया लेकिन अनुराग कि यह सोच पूरी तरह गलत साबित हुई.

शादी होने के बाद भी प्रेमी नाम हाथ पर गुदवा रखा था
गोरमी इलाके के कोट परोसा गांव के रहने वाले मोनू भदोरिया की शादी भिंड की रहने वाली रेखा तोमर के साथ हुई थी. रेखा तोमर शादी करके अपनी ससुराल में पहुंच गई लेकिन वह अपने पहले प्यार को नहीं भूल सकी. रेखा ने अपने प्रेमी अनुराग चौहान का नाम का पहला अक्षर ए अपने हाथ पर गुदवा रखा था. अपनी पत्नी के हाथ पर ए अक्षर गुदा हुआ देखकर मोनू और उसकी पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा हुआ करता था.

    follow google news