पेशाब कांड के बाद अब MP में ‘तलवा चाट कांड’, वीडियो वायरल हुआ तो गृह मंत्री ने लिया ये एक्शन

Bhopal News: मध्यप्रदेश के सीधी पेशाब कांड के बाद लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं. शिवपुरी में दलितों को मैला खिलाने का मामला हो या फिर डबरा में समुदाय विशेष के युवकों को तलवे चटाने का मामला हो. तीनों ही मामले प्रदेश अलग-अलग इलाकों से सामने आए हैं. सभी मामलों में गृह […]

After Sidhi's urine scandal, now after the 'Talwa Chaat scandal' viral video, the Home Minister took this action
After Sidhi's urine scandal, now after the 'Talwa Chaat scandal' viral video, the Home Minister took this action

इज़हार हसन खान

08 Jul 2023 (अपडेटेड: 08 Jul 2023, 07:06 AM)

follow google news

Bhopal News: मध्यप्रदेश के सीधी पेशाब कांड के बाद लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं. शिवपुरी में दलितों को मैला खिलाने का मामला हो या फिर डबरा में समुदाय विशेष के युवकों को तलवे चटाने का मामला हो. तीनों ही मामले प्रदेश अलग-अलग इलाकों से सामने आए हैं.

Read more!

सभी मामलों में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के निर्देश पर कार्रवाई की गई है. डबरा वीडियो कांड में फिलहाल आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं.

दरअसल सीधी पेशाब कांड का वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश भर के अलग-अलग इलाकों से ऐसे ही वीडियो वायरल हो रहे हैं. जो मानवता को शर्मसार कर देने वाले हैं. पुलिस ने डबरा में तलवा चटाने वाले मामले में 2 आरोपियों को हिरासत में लिया है. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.    

चप्पल और पैर के तलवे चटवाए
वायरल वीडियो में चार पहिया वाहन में 4 लोग 2 युवकों के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दिए. जिनमें से एक मारपीट रहा है तो एक वीडियो बना रहा है और एक गाड़ी चला रहा है. एक आरोपी पीड़ित युवक से पैर के तलवे चटवा रहा है, चप्पल से मार रहा है, चप्पल को चटवा रहा है. इस घटना को चलती कार में अंजाम दिया गया है. घटना के 2 वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ये घटना 10-12 दिन पुरानी होने का दावा किया जा रहा है.

नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी पर कसा तंज
गृह मंत्री ने राहुल गांधी के मानहानि केस पर निशाना साधते हुये कहा कि ” न तो लोकतंत्र खतरें में है और न ही संविधान इस समय खतरे में है. गांधी परिवार जब-जब खतरें में हो जब वो मानता है. तभी वो लोकतंत्र को खतरे में बता देता है.

पूरे मामले पर गृह मंत्री का बयान 
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले पर बयान देते हुए कहा, ‘विदिशा में छेड़खानी से तंग आकर पहले बेटी और पिता की मौत का मामला दुखद है. ये छेड़छाड़ का मामला था तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए थी. तुरंत कार्रवाई करते हुये दो आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं. टीआई, हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है. DIG स्तर के अधिकारी इस मामलें में जांच करेंगे और 3 दिन में मामलें की पूरी रिपोर्ट देंगे, जो भी अपराधी होंगे उनके नाम भी मामलें में जोड़े जायेगे और दोषियों को बख्शा नही जाएगा.’

डबरा से फिर प्रदेश को शर्मसार कर देने वाला वीडियो वायरल
सीधी कांड के बाद एक बार फिर मध्य प्रदेश से अमानवीय और शर्मनाक वारदात सामने आयी है. ग्वालियर में 2 युवकों का अपहरण कर, चप्पलों से पिटाई और पैर के तलवे चटवाने का वीडियो सामने आया है. वीडियो के सामने आते ही एक बार फिर हड़कंप मच गया है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ‘एक फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं’

कांग्रेस को वचन पत्र का कवर बदलना चाहिए
कांग्रेस के वचन पत्र की बैठक पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बैठक का एजेंडा वही रहता है, न तो पहले इन्होंने एक भी वचन पूरा किया है और न आगे करेंगे. तो फिर बैठक का क्या ही मतलब पुराने वाले कवर चेंज कर दो वहीं सही रहेगा.

ये भी पढ़ें: विदिशा में छेड़खानी से तंग बेटी और उसके पिता ने की सुसाइड, गृहमंत्री के निर्देश पर TI और हेड कांस्टेबल सस्पेंड

    follow google newsfollow whatsapp