MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में चुनावों से पहले कांग्रेस (congress) को एक बड़ा झटका लगा है. आगर विधानसभा के कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े (Vipin Vankhede) को भोपाल न्यायालय ने एक वर्ष की सजा सुनाई है. भोपाल के जहांगीराबाद क्षेत्र में धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर पथराव करने के आरोप में वानखेड़े के साथ अन्य लोगों को भी सजा सुनाई गई है. वानखेड़े पर एक साल की सजा के साथ ही 2 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम पर दिल्ली में फाइनल चर्चा! इतने नामों पर लगेगी अंतिम मुहर
क्या है पूरा मामला?
ये मामला 2011 का बताया जा रहा है. वर्तमान में आगर मालवा विधानसभा से विधायक विपिन वानखेड़े कुछ वर्ष पहले इंदौर NSUI के जिला अध्यक्ष थे. उस दौरान वानखेड़े ने छात्रों के साथ भोपाल में शिवराज सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया था. आक्रामक प्रदर्शन को लेकर उन्हें यह सजा सुनाई गई है. विधायक वानखेड़े पर प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर पत्थरबाजी और वाहनों की तोड़फोड़ करने आरोप था. वानखेड़े ने बताया कि वे अब जानकारों से बात करके हाई कोर्ट जाएंगे.
ये भी पढ़ें: CM शिवराज जनता से क्यों पूछ रहे हैं- ‘चुनाव लड़ूं या नहीं’? सामने आया चौंकाने वाला जबाव
सरकार के दवाब में लगाईं धाराएं
कोर्ट से सजा सुनाए जाने पर विधायक वानखेड़े ने कहा कि हम अंतिम सांस तक लड़ाई करेंगे. हाई कोर्ट में अपील करेंगे और विधि विशेषज्ञों से सलाह-मशवरा करेंगे. हमने छात्रों की मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था. भोपाल में विधानसभा का घेरा किया था. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जो धाराएं लगाई गईं थीं वे प्रदेश सरकार के दवाब में लगाई गई थीं. हालांकि हम न्यायालय का सम्मान करते हैं और हाई कोर्ट जाएंगे.
ये भी पढ़ें: चुनाव से पहले बुंदेलखंड में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, बब्बू राजा ने पार्टी को बोला बॉय, जानें अब कहां चले?
जीतू पटवारी को भी सुनाई थी सजा
कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े से पहले जीतू पटवारी को भी एक साल की सजा सुनाई गई थी. कांग्रेस नेता जीतू को एमपी एमएलए कोर्ट ने 14 साल पुराने एक केस में एक साल की सजा और 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था. पटवारी समेत उनके सहयोगियों को शासकीय कार्य में बाधा डालने और बलवे समेत कई आरोपों में सजा सुनाई गई थी.
ये भी पढ़ें: आखिर क्यों नहीं थम रहा देपालपुर में BJP उम्मीदवार का विरोध, इंदौर में जमकर बवाल
ADVERTISEMENT