कृषि मंत्री कमल पटेल ने कमलनाथ को बताया ‘ठग’ बोले- इनकी धोखाधड़ी के खिलाफ FIR दर्ज कराऊंगा

Harda News: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को महज 6 महीने ही बाकी हैं, लेकिन प्रदेश में सियासी बयानबाजी का दौर अभी से शुरू हाे गया है. भाजपा कांग्रेस पर तो कांग्रेस भाजपा पर लगातार आरोप लगा रही है. कृषि मंत्री कमल पटेल ने कांग्रेसी नेताओं पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कांग्रेस की FIR […]

Agriculture Minister Kamal Patel told Kamal Nath a 'thug' said - I will file an FIR against his fraud
Agriculture Minister Kamal Patel told Kamal Nath a 'thug' said - I will file an FIR against his fraud

लोमेश कुमार गौर

• 02:41 AM • 04 Jun 2023

follow google news

Harda News: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को महज 6 महीने ही बाकी हैं, लेकिन प्रदेश में सियासी बयानबाजी का दौर अभी से शुरू हाे गया है. भाजपा कांग्रेस पर तो कांग्रेस भाजपा पर लगातार आरोप लगा रही है. कृषि मंत्री कमल पटेल ने कांग्रेसी नेताओं पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कांग्रेस की FIR दर्ज कराने तक की बात कह दी है.

Read more!

मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कांग्रेसी नेताओं पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की तर्ज पर कांग्रेस द्वारा नारी सम्मान योजना के फार्म भरवाए जाने पर तंज कसते कमल पटेल ने कहा कि कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ धोखाधड़ी पूर्वक षडयंत्र पूर्वक जनता को गुमराह करने के मामले में f.i.r. कराएंगे, और चुनाव आयोग को इसकी शिकायत करेंगे. कमल पटेल बोले कि उनके फार्म की होली जलाएंगे और उनको जेल भी भेजेंगे.

कमल पटेल बोले कि उनके फार्म की होली जलाएंगे
कमल पटेल ने कांग्रेस पर योजना की नकल करने का आरोप लगाते हुये कहा कि ये लोग नकल के अलावा कुछ नहीं कर सकते हैं. हमने लाड़ली बहना याेजना का शुभारंभ किया तो इन्होंने भी नकल करते हुये नारी सम्मान योजना की शुरूआत कर दी, इनके पास खुद का कुछ नहीं है. दूसरो की ही नकल करते रहते हैं. हम इनके फॉर्म की होली जलाएंगे. और इनको जेल भेजेंगे.

जय महाकाल बोलकर 700 करोड़ की लूटपाट
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने कहा प्रियंका जी हिंदू है. अगर वह अपने धर्म में आस्था रखती हैं तो क्यों वह यह नहीं बता सकती कि मैं हिंदू हूं. यही तो दिक्कत है बीजेपी चाहती है कि हिंदू धर्म के अलावा सब अपने धर्म में आस्था रखना बंद कर दें. हम सबको स्वतंत्र देते है. हम हिंदू हैं तो  हम बताएंगे बजरंगबली का पाठ भी करेंगे, सुंदरकांड भी करेंगे, हनुमान चालीसा भी पढ़ेंगे. पर हम ऐसे तो नहीं है कि जय महाकाल जय महाकाल बोलकर महाकाल जी के घर में ही लूटपाट कर दी भाजपा के लोगों ने. वहीं 700 करोड़ रूपये खा गए. हम वो लोग नहीं है. जो हमारा धर्म है वैसे ही ईमानदारी से अपना काम करते हैं और अपने धर्म को लूटने का काम नहीं करते बीजेपी करती है.
पूरी खबर यहां पढ़ें: भाजपा पर गरजे युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया, कहा- जय महाकाल बोलकर कर दिया करोड़ों का घोटाला

    follow google news