MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में दो दिन बाद मतदान होना है और चुनावी घमासान चरम पर है, लेकिन महीने भर पहले शुरू हुआ कांग्रेस और सपा का विवाद अब तक थमा नहीं है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव के ताजा बयान ने INDIA गठबंधन के बीच तनाव को और हवा दे दी है. असल में, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश की जनसभाओं में जातीय जनगणना का मुद्दा उठाया और कहा कि एक्स-रे कराने का वक्त आ गया है. इस पर मध्य प्रदेश का दौरा कर रहे अखिलेश यादव ने कहा कि जब “जब एमआरआई और सीटी स्कैन जैसी नई तकनीक की उपलब्धता है तो एक्स-रे क्यों?”
ADVERTISEMENT
अखिलेश यादव ने बड़ी बात कहते हुए सतना में पत्रकारों से बातचीत में कहा- “कांग्रेस वह पार्टी है जिसने आज़ादी के बाद जातीय जनगणना नहीं कराई. लोकसभा में जब तमाम दल जातीय जनगणना की मांग कर रहे थे तब उन्होंने जातीय जनगणना नहीं कराई, आज वे ऐसा क्यों कराना चाहते हैं? क्योंकि वे जानते हैं कि उनका पारंपरिक वोटबैंक उनके पास नहीं है.”
सतना के बाद कटनी जिले के बहोरीबंद में एक रैली को संबोधित करते हुए, अखिलेश ने कहा- कांग्रेस पर भी तंज कसते हुए कहा- पार्टी की जाति जनगणना की मांग एक “चमत्कार” है. अखिलेश यादव ने ये भी कहा- “आधार कार्ड तंत्र की उपलब्धता के कारण जाति जनगणना तीन महीने में पूरी की जा सकती है. यादव ने कांग्रेस पर भी तंज कसा और कहा कि पार्टी की जाति जनगणना की मांग एक “चमत्कार” है. राहुल गांधी की इस टिप्पणी पर कटाक्ष करते हुए कि जाति जनगणना एक “एक्स-रे” की तरह होगी, जो देश में विभिन्न समुदायों का विवरण देगी.
ये वही लोग हैं, जिन्होंने आजादी के बाद जाति जनगणना बंद की
अखिलेश यादव ने मजाक उड़ाते हुए पूछा, “जब एमआरआई (चुंबकीय) जैसी नई तकनीक की उपलब्धता है तो एक्स-रे क्यों? और सीटी स्कैन. सबसे बड़ा चमत्कार यह है कि कांग्रेस जाति जनगणना के बारे में भी बात कर रही है, जो लोग एक्स-रे के बारे में बात कर रहे हैं, वे वही लोग हैं जिन्होंने आजादी के बाद जाति जनगणना बंद कर दी थी.”
सुनिए अखिलेश ने क्या कहा?
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: राहुल गांधी ने क्यों कहा- ‘आप लिखकर रख लो मध्य प्रदेश में तूफान आने वाला है’
‘ऐसे तीन महीने में पूरी हो जाएगी जातिगत जनगणना’
अखिलेश ने पूछा, “जातियों की गिनती तीन महीने में की जा सकती है. सारा डेटा उपलब्ध है. सभी के पास आधार कार्ड हैं. इसमें समय क्यों लगेगा.” पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब समाजवादी पार्टी यूपी में सत्ता में थी तो उसने ऐसी सड़कें बनवाई थीं, जिन पर इमरजेंसी में विमान उतर सकें. उन्होंने सभा में उपस्थित लोगों से पूछा, “क्या डबल इंजन सरकार (मध्य प्रदेश और केंद्र में भाजपा शासन) ने यहां ऐसी कोई सड़क बनाई है.”
ADVERTISEMENT