शिवराज समेत BJP के इन नेताओं ने क्यों बदल दिया अपने सोशल मीडिया अकाउंट का बॉयो?

बीजेपी के सभी केंद्रीय और प्रादेशिक नेताओं ने सोमवार को एक बड़ा चेंज किया. सभी नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपना रेगुलर बायो चेंज कर लिया.

Shivraj Singh Chauhan, Narendra Modi, MP BJP, MP Politics, MP News
Shivraj Singh Chauhan, Narendra Modi, MP BJP, MP Politics, MP News

एमपी तक

04 Mar 2024 (अपडेटेड: 04 Mar 2024, 01:20 PM)

follow google news

Shivraj Singh Chauhan: बीजेपी के सभी केंद्रीय और प्रादेशिक नेताओं ने सोमवार को एक बड़ा चेंज किया. सभी नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपना रेगुलर बायो चेंज कर लिया. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान हों या फिर वर्तमान सीएम डॉ. मोहन यादव, ज्योतिरादित्य सिंधिया हों या वीडी शर्मा सभी ने अपने एक्स व दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है “मोदी का परिवार”.

Read more!

अमित शाह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा के अलावा मध्यप्रदेश बीजेपी के सभी नेताओं ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है मोदी का परिवार. दरअसल बीते रोज बिहार में महागठबंधन की रैली के दौरान लालू यादव ने कहा था कि पीएम मोदी का कोई परिवार नहीं है. इस पर पलटवार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पूरा देश ही मेरा परिवार है.

बीजेपी ने बना दिया मुहिम

इसके बाद तो बीजेपी नेताओं ने इसे मुहिम ही बना दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक सभी ने अपना एक्स बायो चेंज किया और सभी ने लिख लिया मोदी का परिवार. अब बीजेपी नेता इसे मुहिम बनाकर चुनाव प्रचार में इस्तेमाल करेंगे. पूरी जनता के बीच इस मुद्दे को लेकर जाएंगे. हालांकि इसमें एक चीज हुई कि जैसे ही इन नेताओं ने अपना बॉयो बदला, एक्स सभी के हैंडल से ब्लू टिक हटा दिया.

ये भी पढ़ें: छिंदवाड़ा के लिए क्या होगी बीजेपी की रणनीति? कमलनाथ के गढ़ को छीनने की है चुनौती

लालू यादव के इस बयान को उनके खिलाफ इस्तेमाल कर रही BJP

बीते रोज बिहार में हुई जनसभा में लालू यादव ने कहा था कि प्रधानमंत्री की मां के निधन पर पीएम ने बाल और दाढ़ी नहीं बनवाए. ‘मोदी क्या है? मोदी के पास कोई परिवार नहीं है. संतान होने वाले लोगों को बोलते हैं कि परिवारवाद है, परिवार के लिए लड़ रहे हैं.’ लालू यादव की इस टिप्पणी का पीएम मोदी ने तेलंगाना में जवाब दिया. जहां पर पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी बोलते हैं कि मेरा कोई परिवार नहीं है. लेकिन सच तो यह है कि यह पूरा देश ही मेरा परिवार है. देश का हर गरीब मेरे परिवार का सदस्य है. जिसका कोई नहीं, उसका मोदी है.

    follow google news