India-Pakistan तनाव के बीच MP में प्रशासन ने बुलाई आपातकालीन बैठक...अलर्ट जारी करने के साथ ही लिए कई बड़े फैसले!

India Pakistan Tension: पाकिस्तान और PoK में एयर स्ट्राइक से बौखलाए पाक ने गुरुवार की रात मिसाइल और ड्रोन से भारत पर हमला किया. इसका भारत ने करारा जवाब दिया. अब इसे लेकर देशभर के कई शहरों अलर्ट पर हैं. इसी के तहत ग्वालियर में भी सायरन बजाने और मॉक ड्रिल की तैयारियों को तेज कर दिया गया है.

NewsTak

न्यूज तक

09 May 2025 (अपडेटेड: 09 May 2025, 05:02 PM)

follow google news

India Pakistan Tension: भारत के ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है. पाकिस्तान की सेना द्वारा अन्य ठिकानों पर मिसाइल हमलों की कोशिशों के चलते मध्य प्रदेश में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है. ग्वालियर में प्रशासन ने युद्ध जैसे हालात को देखते हुए व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं.

Read more!

प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट के निर्देश पर ग्वालियर के सभी 66 वार्डों में एक साथ सायरन बजाने की व्यवस्था की जा रही है. देर रात कलेक्टर रुचिका चौहान और एसएसपी धर्मवीर सिंह ने कंट्रोल कमांड सेंटर का दौरा कर आपात स्थिति में टीम की तैयारियों का जायजा लिया. इसके साथ ही, एक आपात बैठक में मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट की प्रक्रिया में सुधार पर चर्चा हुई. बैठक में सायरन की आवाज सभी क्षेत्रों तक समय पर पहुंचाने और हूटर के सही उपयोग पर विशेष ध्यान दिया गया.

इन्वेंटरी की जा रही है तैयार

कलेक्टर ने बताया कि मॉक ड्रिल के बाद प्राप्त फीडबैक के आधार पर सुधारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं. सायरन कवरेज, लाइट्स का रिस्पांस और लोगों की प्रतिक्रिया के विश्लेषण के बाद एक विस्तृत योजना तैयार की गई है. एसडीएम स्तर पर क्षेत्रों को चिह्नित किया जा रहा है, जहां तत्काल सायरन स्थापित किए जाएंगे. साथ ही, आपात स्थिति के लिए सरकारी और निजी संसाधनों की इन्वेंटरी तैयार की जा रही है.

अफवाहों से बचने की अपील

प्रशासन ने सोशल मीडिया पर अफवाहों और फर्जी वीडियो से बचने की अपील की है. कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर जैसे संवेदनशील मामले में अपुष्ट जानकारी साझा करने से भ्रम और घबराहट फैल सकती है. ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

PoK में 9 आतंकी ठिकानों किए नष्ट

बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में 6 मई की रात भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था. इसके बाद से पाकिस्तान की बौखलाहट में की जा रही हमले की कोशिशें नाकाम हो रही हैं. ग्वालियर प्रशासन और पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है और लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है.

ये भी पढ़ें: Indian Army ने पाकिस्तानी ड्रोन को किया धुआं धुआं...Live Video आ गया सामने!

    follow google newsfollow whatsapp